ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से बढ़ाई जा सकती हैं डीटीसी और मेट्रो की सेवाएं

लोगों को भी साइकिल या बस से यात्रा करने के लिए कम से कम एक दिन निकालना चाहिए

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली (Delhi) में बढ़ता प्रदूषण (Pollution) का स्तर गंभीर होता जा रहा है. अब दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार सोमवार को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी, ताकि सार्वजनिक परिवहन को और अधिक नियमित किया जा सके यानी उसकी फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जा सके.

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार को "बहुत खराब" श्रेणी में चला गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोपाल राय रविवार को संवाददाताओं से कहा कि, "कल हम सार्वजनिक परिवहन की आवृत्ति (फ्रिक्वेंसी) बढ़ाने के लिए मेट्रो और डीटीसी के साथ बैठक करेंगे."

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नागरिकों से वायु प्रदूषण को रोकने के लिए साइकिल चलाने या बस से सफर करने के लिए कहा है. वो कहते हैं “प्रदूषण को कम करने के लिए नियम और कानून बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी सरकार की है. फिर औद्योगिक क्षेत्र और हमें साइकिल या बस से यात्रा करने के लिए कम से कम एक दिन निकालना चाहिए."

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने जागरूकता बढ़ाने के लिए साइकिल की सवारी की और जोर देकर कहा कि "लोग प्रदूषण को रोकने और पर्यावरण को बचाने के लिए महीने में कम से कम एक बार साइकिल चला सकते हैं."

0

इससे पहले दिल्ली सरकार ने स्कूलों को एक हफ्ते के लिए बंद करने का ऐलान किया और सरकारी कर्मचारियों को घर से काम शुरू करने की एडवाइजरी जारी की है. 14 नवंबर से शुरू होकर 17 नवंबर तक निर्माण कार्य रोकने का भी आदेश दिया गया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शहर में पूरी तरह से लॉकडाउन की संभावना है, लेकिन संबंधित एजेंसियों और केंद्र से बातचीत के बाद निर्णय लिया जाएगा.

दिल्ली में बिगड़ती हवा और हर तरफ फैली घनी धुंध को देखते हुए दिल्ली सरकार सार्वजनिक परिवहन और साइकिल को लेकर जागरूकता फैला रही है ताकि ये पर्सनल वाहन का विकल्प बन सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×