प्रदूषण और कोरोना वायरस (Covid19) के खतरों के बीच हुई भारी बारिश से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के मौसम का हाल पूरी तरह से बदल गया है. राजधानी के कई इलाकों में रात से ही लगातार बारिश हो रही है और साथ ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. मौसम के बदले हुए मिजाज की वजह से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि शनिवार, 8 जनवरी को दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. ग्रेटर नोएडा, दादरी, गाजियाबाद, गुड़गांव, करनाल, फरीदाबाद और रेवाड़ी जैसे क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों के दौरान बारिश होने की उम्मीद है.
हालांकि, बारिश होने से दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सुधार की उम्मीद की जा रही है, लेकिन ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
SAFAR (सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च) के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स मौजूदा वक्त में ‘खराब श्रेणी’ में है.
दिल्ली एनसीआर फरीदाबाद में बारिश के बाद सड़कों पर भरा हुआ पानी.
बारिश के बदलता हुआ तापमान और आसमान में छाया कोहरा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)