ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP पार्षद ताहिर हुसैन पर हिंसा के आरोप, CM केजरीवाल ने दिया जवाब

केजरीवाल ने कहा कि जो भी दोषी पाया जाए उसे कड़ी सजा मिले अगर AAP का आदमी दोषी हो तो उसे दोगुनी सजा मिले 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली हिंसा में आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर हुसैन पर लगे रहे आरोपों के बारे में सीएम अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी हिंसा फैलाने का दोषी पाया जाए उसे कड़ी सजा दी जाए. अगर आम आदमी पार्टी का आदमी दोषी पाया जाता है तो उसे दोगुनी सजा दी जानी चाहिए. राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के चांदबाग इलाके में अंकित की लाश मिली थी

दिल्ली में भड़की हिंसा के बीच बुधवार को उत्तर पूर्व जिले के चांद बाग इलाके से इंटेलिजेंस ब्यूरो कर्मचारी अंकित शर्मा की लाश मिली थी. अंकित शर्मा उत्तर पूर्वी दिल्ली में खजूरी खास इलाके निवासी थे और मंगलवार सुबह से ही लापता थे. उनके पिता रविंद्र शर्मा जो दिल्ली पुलिस में काम करते हैं, उनका आरोप है कि उनके बेटे अंकित की हत्या के पीछे AAP पार्षद ताहिर हुसैन है. वहीं ताहिर हुसैन पर इलाके में हिंसा भड़काने के गंभीर आरोप लग रहे हैं, जिस पर उन्होंने सफाई भी दी है.

न्यूज 18 से बात करते हुए अंकित शर्मा के पिता ने बताया कि ‘मेरा बेटा ड्यूटी से वापस घर आ रहा था. तभी ताहिर हुसैन की बिल्डिंग से 15-20 लोग आए और अंकित को साथ ले गए. जब लोग उसे छुड़ाने गए तो उन पर पेट्रोल बम से हमला किया गया और उन पर एसिड फेंका गया.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अंकित शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अंकित की मौत पत्थरबाजी में भी हुई हो सकती है.

कपिल मिश्रा ने वीडियो जारी कर लगाए आरोप

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक वीडियो शेयर किया है. आरोप है कि इसी छत से इलाके में पथराव हुआ, पेट्रोल बम फेंके गए और गोलियां चलाई गईं. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ये भी आरोप लगाया है कि ताहिर हुसैन लगातार केजरीवाल से बात कर रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं ताहिर हुसैन?

MyNeta.com पर मिली जानकारी के मुताबिक, ताहिर हुसैन साल 2017 में निर्वाचन क्षेत्र 059-E-नेहरू विहार से आप के टिकट पर पार्षद बने थे. इसके अलावा वो पेशे से बिजनेसमैन है और उन्होंने अपनी संपत्ति 18 करोड़ घोषित की है. इस पर दी गई जानकारी की माने तो ताहिर पर कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है.ताहिर हुसैन आम आदमी पार्टी नेता हैं और मुस्तफादबाद के नेहरू विहार से पार्षद हैं. इस वीडियो में मेहरून रंग का स्वेटर पहने एक शख्स लाठी लेकर खड़ा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि ताहिर हुसैन का घर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×