ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi Climate: ठंड के सितम से राहत नहीं, 1 दिन में 8 डिग्री घटा न्यूनतम तापमान

Delhi Weather Today: 29 जनवरी को दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मौसम इन दिनों राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Today) के साथ आंख-मिचौली खेल रहा है. जब लगता है कि सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी तो अचानक तापमान गिरने लगता है और फिर वही ठिठुरन शुरू हो जाती है. दिल्ली में कई इलाकों का तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है.

बीते 1-2 दिनों में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हुई है और रविवार, 29 जनवरी को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है. हालांकि, राहत की बात ये है कि रविवार को बारिश के बावजूद, हवाओं के रुख में बदलाव के चलते न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जनवरी के महीने में दिल्ली में हर साल बारिश देखने को मिलती थी, लेकिन इस साल ऐसा बहुत कम हुआ. 27 जनवरी तक शहर में केवल 15.9mm बारिश दर्ज की गई, जबकि जनवरी 2022 में ये 88.2mm और जनवरी 2021 में 56.6mm थी.

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

आज दिल्ली में आसमान साफ रहने के आसार हैं. हल्की बूंदाबांदी की संभावना से इंकार नहीं किया गया है, लेकिन ये वेस्टर्न डिस्टरबेंस पर आधारित है. दिल्ली में आज का न्यूनतम पारा 5 डिग्री और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.

शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री तक पहुंच गया था, जबकि इसके एक दिन पहले ये 13 डिग्री के आस-पास था.
0

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तापमान की बात करें तो सफदरजंग में आज का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस, पालम और नरेला में 6 डिग्री, आयानगर और रिज में 5 डिग्री रहने का अनुमान है.

इसके अलावा दिल्ली वालों को प्रदूषण की मार भी झेलनी पड़ रही है. दिल्ली का औसत AQI आज 229 दर्ज किया गया है, जो खराब श्रेणी में आता है. आने वाले कुछ दिनों तक इसके 'खराब' श्रेणी में ही रहने की संभावना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×