ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi में फिर कोहरे की चादर, 22 ट्रेनें लेट-5 फ्लाइट डायवर्ट

नॉर्दर्न रेलवे क्षेत्र में कम विजिबिलिटी के कारण करीब 22 ट्रेन देरी से चल रही है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाके में आज सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है और एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. बुधवार की सुबह दिल्ली में न्यूनतन तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. घने कोहरे के कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम है जिससे लोगों को गाड़ियां चलाने में दिक्कत आ रही है.

कई जगहों पर विजिबिलिटी 25 मीटर

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बुधवार को पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में सुबह 5:30 बजे काफी घना कोहरा छाया रहा. IMD के अनुसार, पटियाला, बीकानेर, चुरू, हिसार, दिल्ली, बहराइच, गोरखपुर और पटना, इन सभी जगहों पर विजिबिलिटी 25 मीटर दर्ज की गई. वहीं लखनऊ में विजिबिलिटी 50 मीटर रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वहीं घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली कई ट्रेन भी देरी से चल रही हैं. नॉर्दर्न रेलवे क्षेत्र में कम विजिबिलिटी के कारण करीब 22 ट्रेन देरी से चल रही है.

आज भी दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें 1 से 8 घंटे तक लेट हैं. सबसे देर चलने वाली ट्रेनों में गाजीपुर-आनंद विहार टी एक्सप्रेस है जो 8 घंटे लेट है, जबकि अगरतला-आनंद विहार टी राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट लेट से दिल्ली पहुंच रही है. रेलवे की ओर से बताया गया है कि सभी ट्रेनें कोहरे और ठंड की वजह से लेट आ रही है.

सुबह आठ बजे दिल्ली और नोएडा का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. हालांकि मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बुधवार तक कम हो जाएगा. ऐसे में ठंड कम होने की संभावना है.

 नॉर्दर्न रेलवे क्षेत्र में कम विजिबिलिटी के कारण करीब 22 ट्रेन देरी से चल रही है.
दिल्ली का तापमान
(फोटो : गूगल)

दिल्ली एयरपोर्ट से 5 फ्लाइट डायवर्ट

दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से निकलने वाली 5 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है, क्योंकि कैप्टन कम विजिबिलिटी में लैंड कराने में प्रशिक्षित नहीं थे.

0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×