ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-एनसीआर में फिर कोहरे का कहर, 13 ट्रेनें कैंसिल

ठंड के साथ घने कोहरे ने भी लोगों की मुसीबतें बढ़ा दीं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली और एनसीआर में एक बार फिर कोहरे की वापसी हो गई है. बुधवार सुबह से ही दिल्ली और एनसीआर में घना कोहरा छाया है. कोहरे का असर यातायात पर भी पड़ा है. 21 ट्रेनें लेट हैं, तो वहीं करीब 13 ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मंगलवार को मौसम काफी साफ था और साथ ही तापमान में बढ़ोतरी को देखकर यही लग रहा था कि ठंड की विदाई हो गई, लेकिन बुधवार सुबह आंख खोलते ही लोगों को एक बार फिर कंपकंपाती हुई ठंड का सामना करना पड़ा और ठंड के साथ घने कोहरे ने भी लोगों की मुसीबतें बढ़ा दीं. 

यातायात प्रभावित

सुबह-सुबह विजिबिलिटी इतनी कम थी कि लोगों को गाड़ी चलाने में भी काफी मुश्किल हो रही थी. सड़क पर चारों तरफ धुंध ही धुंध नजर आ रही थी. मंगलवार को अधिकतम तापमान जहां 25 डिग्री के करीब था, वहीं बुधवार को पारे में गिरावट देखी गई.

जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड

दिल्ली और एनसीआर में अचानक मौसम बदलने की वजह जम्मू-कश्मीर की बर्फबारी बताई जा रही है. घाटी में शीतलहर की वजह से मंगलवार को न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट दर्ज हुई. जीरो से 19 डिग्री सेल्सियस कम तापमान के साथ मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में कारगिल सबसे ठंडा रहा, जबकि लेह में शून्य से 13.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज हुआ.

बर्फ से ढकी पहाड़ियों से कश्मीर घाटी में आ रही ठंडी हवाओं ने यहां की कड़ाके की ठंड वाली 40 दिवसीय अवधि 'चिल्लई कलां' की तीव्रता को और बढ़ा दिया है.मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में अगले दो-तीन दिनों में जम्मू क्षेत्र, कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र में रात के तापामन में और गिरावट आने की संभावना जताई है.

कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र के मैदानी इलाकों में चल रही ठंडी हवाओं ने रात में ठिठुरन और बढ़ा दी है. पहलगाम में तापमान शून्य से 6.6 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ.

ये भी पढ़ें-

दिल्ली: कोहरे से कई ट्रेन-उड़ानें रद्द, न के बराबर रही विजिबिलिटी

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×