ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्‍मीर घाटी में फिर झड़प, 3 की मौत, 150 जख्‍मी

28 दिनों से कश्मीर में कर्फ्यू लगाए जाने के बावजूद एक बार फिर झड़प हुई. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कश्मीर घाटी में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कई जगहों पर फिर झड़प शुरू हुई. झड़प में 3 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक घायल हो गए. इस तरह जम्‍मू-कश्‍मीर हिंसा में मरने वालों की तादाद 53 तक पहुंच गई है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कश्मीर के बड़गाम जिले के चदूरा इलाके में शुक्रवार की नमाज के बाद भीड़ द्वारा पथराव किए गए. इस पर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की, जिसमें मोहम्मद मकबूल खांडे नाम के शख्स की मौत हो गई.

बुझ नहीं रही हिंसा की आग

एक अन्य घटना में, बड़गाम जिले के खानसाहिब इलाके में हिंसक भीड़ के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया. इस युवक की मौत से अस्पताल के भीतर विरोध शुरू हो गया और कुछ युवकों ने पास के करण नगर पुलिस थाने पर पथराव शुरू कर दिया.

8 जुलाई को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ही घाटी में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें जारी हैं, जिससे घाटी में जनजीवन 28वें दिन भी प्रभावित रहा. इस दौरान हिंसा में 5,500 लोग घायल हो चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×