ADVERTISEMENTREMOVE AD

जंतर-मंतर पर तमिलनाडु के किसानों से मिले DMK लीडर एमके स्टालिन

तमिलनाडु के कुछ किसान कर्जा माफ करने और स्पेशल पैकेज की मांग को लेकरजंतर-मंतर पर नरमुंड के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्ज माफ करने और स्पेशल पैकेज की मांग को लेकर तमिलनाडु के कुछ किसान पिछले कई दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर नरमुंड के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. आज तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता और डीएमके लीडर एमके स्टालिन ने जंतर-मंतर पर किसानों से मुलाकात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मौके पर स्टालिन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘तमिलनाडु के किसान दिल्ली में कई दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है.’

स्टालिन ने तमिलनाडु के सीएम पर भी निशाना साधा. उन्होने कहा कि तमिलनाडु के सीएम को यहां आना चाहिए और इनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए. लेकिन वह चेन्नई के उपचुनाव में व्यस्त हैं. स्टालिन ने किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की भी मांग की. आपको बता दें कि पिछले तकरीबन 20 दिनों से हरे रंग की लुंगी पहने तमिलनाडु के करीब 150 किसान जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

तमिलनाडु के कुछ किसान कर्जा माफ करने और स्पेशल पैकेज की मांग को लेकरजंतर-मंतर पर नरमुंड के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं.
तमिलनाडु के किसानों से जंतर-मंतर पर कल मिले थे राहुल गांधी (फोटोः PTI)

कल दोपहर कांग्रेस उपाध्याक्ष राहुल गांधी जंतर-मंतर पर किसानों से मिले थे. राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा था, 'प्रधानमंत्री जी ने इस देश के अमीरों का कर्जा माफ किया है तो इन किसानों का कर्ज क्यों नहीं माफ होना चहिए.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×