देश में आज से घरेलू उड़ान सेवा शुरू हो गई है, करीब दो महीने के बाद आम लोगों के लिए विमान सेवा शुरू हुई है. लेकिन कई जगह अफरातफरी मची दिखी. दिल्ली एयरपोर्ट से जाने और आने वाली करीब 80 फ्लाइट रद्द करनी पड़ी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 4:45 पर पुणे के लिए पहली फ्लाइट रवाना हुई. वहीं मुंबई एयरपोर्ट से सुबह पहली फ्लाइट पटना के लिए रवाना हुई है.
एयरपोर्ट पर एयरलाइंस का स्टाफ भी 2 महीने के बाद ड्यूटी पर पहुंचा. कोरोना को लेकर सबमें डर तो है, लेकिन साथ ही लोगों का ये भी कहना है कि ड्यूटी है तो करना हमारा फर्ज है.
दिल्ली एयरपोर्ट के रिटेल आउटलेट भी आज लंबे वक्त के बाद खुले नजर आए.
दिल्ली-भुवनेश्वर विस्तारा की फ्लाइट में सवार यात्रियों को फेस शील्ड पहने देखा गया
देश के अलग-शहरों के एयरपोर्ट की तस्वीरें आ रही हैं, लोग एयरपोर्ट पर नजर तो आ रहे हैं, लेकिन उनके अंदर कोरोना को लेकर डर बरकरार है. मुुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर भी लोग नजर आए.
ये भी पढ़ें- आज से शुरू हो रही हवाई यात्रा से जुड़ी ये 45 बातें जानना जरूरी है
चेन्नई एयरपोर्ट पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने उड़ान सेवा शुरू करने से संबंधित गाइडलाइन जारी कर दी है. यात्रियों को फ्लाइट के समय से दो घंटे पहले पहुंचना होगा, टर्मिनल बिल्डिंग में घुसने से पहले सभी यात्रियों को थर्मल स्क्रिनिंग से गुजरना होगा जैसे जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं.
AAI की पूरी गाइडलाइन को डिपार्चर और अराइवल में बांट दिया गया है.
- राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन एयरपोर्ट स्टाफ और यात्रियों के लिए एयरपोर्ट तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट टैक्सी की मौजूदगी सुनिश्चित करें.
- कर्ब एरिया, सिटी साइड ट्रैफिक, कार पार्किंग एरिया की ट्रैफिक पुलिस और CISF की मदद से सख्त निगरानी, जिससे भीड़ न हो और सोशल डिस्टेंसिंग रहे.
- एयरपोर्ट से आने-जाने के लिए स्टाफ और यात्री सिर्फ प्राइवेट वाहन या फिर अधिकृत टैक्सी सर्विस और ट्रांसपोर्ट सेवा का इस्तेमाल करना होगा. इसमें सीमित सीटिंग के साथ यात्रा करनी होगी.
- फ्लाइट से 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे. जिन यात्रियों की अगले 4 घंटो में फ्लाइट है, सिर्फ उन्हें टर्मिनल बिल्डिंग में अंदर जाने की इजाजत मिलेगी. यात्री मास्क, ग्लव्स जैसे इक्विपमेंट पहनें.
- सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा. इसे प्रवेश के समय ही सीआईएसएफ और एयरपोर्ट स्टाफ चेक करेंगे. हालांकि, आरोग्य सेतु ऐप 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए अनिवार्य नहीं होगा.
अराइवल
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए यात्रियों को बैच में प्लेन से उतारने के लिए फ्लाइट में अनाउंसमेंट किया जाएगा.
- सीक्वेंस के मुताबिक यात्रियों को प्लेन से बैच में उतारा जाएगा.
- अराइवल गेट, एयरोब्रिज, कोच जैसी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग मार्कर्स लगाए जाएंगे. एयरोब्रिज के एंट्री पॉइंट और बैगेज कलेक्शन समेत कई जगहों पर हैंड सैनिटाइजर मुहैया कराया जाएगा.
- यात्रियों से संपर्क की हर जगह पर एयरपोर्ट स्टाफ प्लेक्सीग्लास की शील्ड लगाएंगे.
- सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बैगेज कलेक्शन पॉइंट पर स्क्वायर और सर्किल जैसा मार्कर बनाया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)