ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान: पारिवारिक कलह के चलते पांच बेटियों के साथ कुंए में कूदी मां, सब की मौत

राजस्थान के कोटा में पांच बेटियों के साथ मां ने की आत्महत्या

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान (Rajsthan) में कोटा जिले के काल्याखेडी गांव की एक महिला अपनी पांच बेटियों के साथ कुए में कूद गई. इस घटना में सभी छः लोगों की मौत हो चुकी है. घटना होते ही पूरे गांव में मातम पसर गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है. सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है.

कोटा ग्रामीण की चेचट पुलिस यह छानबीन करने में जुटी है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि महिला को ऐसा कदम उठाना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पति से हुआ था विवाद

रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला का नाम बादाम बाई था, जिसका बीती रात अपने पति के साथ कुछ विवाद हुआ था. पति के साथ विवाद होने के बाद महिला अपने साथ में बेटियों को लेकर घर से निकल गई.

रविवार की सुबह कुएं जब शव तैरते मिले तो घटना होने का पता चला. इस बाद सारे शवों को कुंए से बाहर निकाला गया. महिला की दो बेटियां सुबह कुंए के पास ही घूमती हुई मिलीं, जो सुरक्षित बची हुई हैं.

0

दो बेटियां घर में होती तो वे भी नहीं बचतीं

चेचट थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि काल्याखेडी बंजारों का गांव है, यहीं शिवलाल का परिवार भी रहता है. शिवलाल की 40 वर्षीय पत्नी बादाम देवी अपनी 14 साल की सावित्री, 8 साल की अंजलि, 6 साल की काजल, 4 साल की गुंजन और 1 साल की मासूम अर्चना के साथ कुएं में कूदी और सबकी डूबने से मौत हो गई. परिवार में 14 वर्षीय गायत्री और 7 वर्षीय पूनम जिंदा बची हैं. जिस समय मां, बेटियों को लेकर कुएं में कूदी गायत्री और पूनम घर से बाहर थीं, इसलिए उनकी जान बच गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×