ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-NCR में आज फिर आंधी की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार रात आए आंधी-तूफान से 17 लोगों की मौत हो गयी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली-एनसीआर में आज एक बार फिर आंधी आ सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि शनिवार दोपहर और शाम के समय राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाके में धूलभरी आंधी और तूफान आने की आशंका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोपहर और शाम को करना पड़ सकता है आंधी का सामना

दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में शुक्रवार को अचानक धूलभरी आंधी चलने के बाद यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम हो गया. शुक्रवार को दिल्ली और आसपास के इलाके में 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी आई थी.

शनिवार सुबह से हालांकि मौसम साफ है, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार शाम एक बार फिर लोगों को धूलभरी आंधी का सामना करना पड़ सकता है. यहां का न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

गर्मी से कुछ राहत!

पिछले दिनों तक दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में लू का कहर जारी था. इन राज्यों के ज्यादातर इलाकों में पारा 40 डिग्री या इसके ऊपर पहुंच गया था. लेकिन शुक्रवार को तापमान में कुछ कमी के बाद से अब इन इलाकों में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

0

UP में 17 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार रात आए आंधी-तूफान से 17 लोगों की मौत हो गयी और 11 घायल हो गए. इनमें से ज्यादातर की मौत पेड़ और मकान गिरने से हुई है. प्रदेश के सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रभावित सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो 24 घंटे के अंदर प्रभावित लोगों को राहत सामग्री पहुंचाएं और उनकी हरसंभव मदद करें.

ज्यादातर मामलों में मौतें आंधी-तूफान के चलते पेड़ और मकान गिरने से हुई हैं. अमरोहा जिले में एक व्यक्ति की मौत टीन शेड गिरने से हुई.

शुक्रवार रात आए आंधी-तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान मुरादाबाद जिले में हुआ, जहां सात लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गए. इसके अलावा मुजफफरनगर जिले में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. मेरठ में भी दो लोगों की मौत हो गई. बदायूं में दो लोगों की मौत और एक के घायल होने की खबर है. वहीं, अमरोहा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. संभल में तीन लोगों की मौत की खबर है.

दो हफ्ते पहले पूरे उत्तर भारत में आंधी तूफान ने कहर बरपाया था. जिसमें करीब 53 लोगों की मौत हो गई और 65 लोग जख्मी हो गए थे. केवल उत्तर प्रदेश में ही 39 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हो गए. जबकि 9 आंध्र प्रदेश में, 4 पश्चिम बंगाल में और 1 मौत दिल्ली में हुई थी.

(इनपुटः एजेंसी)

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में 4 जगहों पर फटा बादल, भारी बारिश की चेतावनी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×