उत्तराखंड के उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी और बालकोट में बादल फटने की खबर आई है. स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) की टीम राहत कार्य के लिए पहुंच गई.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और अगले 36 घंटों तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है.
बादल फटने के बाद उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इससे पहले शाम से ही तेज हवाएं चलना शुरू हो गई थीं. बारिश की वजह से बद्रीनाथ, केदारनाथ के मार्ग पर रुकावट पैदा हो गई है.
दिल्ली, यूपी, पंजाब में धूल भरी आंधी
दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी, पंजाब के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चलने के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया. आंधी और बारिश के चलते शाम को पूरी तरह अंधेरा छा गया था. बिजली आपूर्ति के बाधित होने और पेड़ों के टूट कर गिरने की खबरें भी सामने आईं.
पिछले दिनों तक दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में लू का कहर जारी था. इन राज्यों के ज्यादातर इलाकों में पारा 40 डिग्री या इसके ऊपर पहुंच गया था. अब इन इलाकों में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
दो हफ्ते पहले पूरे उत्तर भारत में आंधी तूफान ने कहर बरपाया था. जिसमें करीब 53 लोगों की मौत हो गई और 65 लोग जख्मी हो गए थे. केवल उत्तर प्रदेश में ही 39 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हो गए. जबकि 9 आंध्र प्रदेश में, 4 पश्चिम बंगाल में और 1 मौत दिल्ली में हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)