दिल्ली-एनसीआर में 3 अक्टूबर की दोपहर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का मुख्य केंद्र नेपाल में था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप से दो बार धरती हिली.
बता दें कि पहली बार 2.30 के बाद दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 रही. वहीं, दूसरी बार भूकंप 2.51 पर आया, जिसकी तीव्रता 6.2 रही. कंपन होने के बाद लोग घबराकर अपने घरों और ऑफिस से बाहर निकल गए.
यूपी और उत्तराखंड में डोली धरती
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, हापुड़ और अमरोहा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेपाल में एक के बाद एक आए भूकंप के बाद उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए.
दिल्ली पुलिस ने किया ट्वीट
वहीं, दिल्ली पुलिस ने भूकंप आने के बाद ट्वीट किया. उन्होंने लिखा आशा है 'आप सुरक्षित होंगे. घबराए नहीं, अपनी बिल्डिंग से बाहर आ जाए. लिफ्ट का इस्तेमाल न करें. इमरजेंसी के लिए 112 पर कॉल करें."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)