ADVERTISEMENTREMOVE AD

इक्वाडोर ने कहा-नित्यानंद की नहीं की कोई मदद, हमारा नाम न घसीटें

विदेश मंत्रालय ने कहा,उसे न तो गुजरात पुलिस और न ही गृह मंत्रालय से नित्यानंद के प्रत्यर्पण का कोई रिक्वेस्ट मिला है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेप के आरोपी भगोड़े नित्यानंद के इक्वाडोर के नजदीक एक द्वीप खरीद कर सरकार बना लेने के बाद इक्वाडोर सरकार ने कहा है कि उसने न तो उसे राजनीतिक संरक्षण दिया है और न ही इक्वाडोर के नजदीक कोई जमीन खरीदने में उसकी मदद की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इक्वाडोर ने कहा,हमने नहीं की नित्यानंद की कोई मदद

भारत में इक्वाडोर के दूतावास ने कहा है कि इक्वाडोर सरकार की ओर से नित्यानंद को किसी भी तरह की मदद की खबर बिल्कुल बेबुनियाद है. सुरक्षा एजेंसियां कर्नाटक और गुजरात के रेप केस में नित्यानंद की तलाश में लगी थी लेकिन इस बीच वह नेपाल के रास्ते गुजरात भाग गया. मीडिया खबरों के मुताबिक अब उसने इक्वाडोर के नजदीक एक टापू खरीद कर उसे हिंदू राष्ट्र कैलासा घोषित कर दिया है.

इक्वाडोर के दूतावास की ओर से कहा गया है कि जो कुछ भी प्रिंट और डिजिटल मीडिया में छप रहा है वह https://kailaasa.org की जानकारी के आधार पर है. लिहाजा सभी मीडिया हाउस को किसी भी सूचना में इक्वाडोर का नाम लेने से बचना चाहिए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेश मंत्रालय ने कहा,नहीं मिला चिन्मयानंद के प्रत्यर्पण का कोई अनुरोध

इससे पहले ‘द हिंदू’ में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि न तो गुजरात पुलिस और न ही गृह मंत्रालय ने नित्यानंद मामले में विदेश मंत्रालय को कोई औपचारिक अनुरोध भेजा है. मंत्रालय ने कहा है कि उसे विवादास्पद तांत्रिक नित्यानंद के प्रत्यर्पण के लिए न तो गुजरात पुलिस और न ही गृह मंत्रालय से कोई अुरोध मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि इक्वाडोर ने ही विकीलिक्स के फाउंडर जूलियन असांज को अपने लंदन स्थित दूतावास में सात साल तक शरण दी थी. रेप के मामले में फंसने के बाद असांज ने इक्वाडोर से राजनीतिक शरण मांगी थी. इसके बाद असांज लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में सात साल रहा था. दुनिया भर में अपने देश में अपराध को अंजाम देकर कई अपराधी इक्वाडोर में राजनीतिक शरण मांग चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×