ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाब मालिक को पूछताछ के बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने किया गिरफ्तार

NCP नेता और महाराष्ट्र के मंत्री Nawab Malik को दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में NCP नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज बुधवार, 23 फरवरी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया . गिरफ्तारी के बाद उन्हें मेडिकल के लिए जे.जे. हॉस्पिटल ले जाया गया. उन्हें आज ही विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास आघाडी सरकार और केंद्र के तू-तू मैं-मैं के बीच 62 वर्षीय मंत्री नवाब मलिक को आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पूछताछ के लिए ले जाया गया.

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के अधिकारी सुबह छह बजे NCP नेता नवाब मलिक के घर पहुंचे जहां उनसे एक घंटे तक पूछताछ की गई. फिर उन्हें ईडी ऑफिस लाया गया और कई घंटों तक फिर से पूछताछ की गई.

जहां एक तरफ नवाब मलिक से पूछताछ की जा रही थी तो वहीं दूसरी तरफ NCP कार्यकर्ताओं ने दक्षिण मुंबई में ईडी ऑफिस के पास स्थित पार्टी मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया और बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और जांच एजेंसी की आलोचना करते हुए नारेबाजी भी की.

केंद्रीय एजेंसियों पर साधते रहे हैं निशाना, NCP ने क्रेंद सरकार की आलोचना की  

नवाब मलिक हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर हमला करने और उन पर वसूली सहित कई गलत कामों का आरोप लगाने के बाद भी खबरों में थे. मलिक के दामाद समीर खान को भी पिछले साल एनसीबी के मुंबई यूनिट ने ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तार किया था.

शिवसेना सांसद संजय राउत और NCP प्रमुख शरद पवार ने केंद्रीय एजेंसियों पर राजनीति से प्रेरित होने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि जो भी केंद्र सरकार और उसकी जांच एजेंसियों के खिलाफ बोलता है उसे निशाना बनाया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×