ADVERTISEMENTREMOVE AD

BCCI, ललित मोदी और श्रीनिवासन पर ED ने लगाया 121 करोड़ का जुर्माना

विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) का कथित तौर पर किया गया था उल्लंघन

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रवर्तन निदेशालय ने बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन एन. श्रीनिवासन और आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के साथ बीसीसीआई पर 121 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. दक्षिण अफ्रीका में हुए आईपीएल के दूसरे सीजन के दौरान फेमा के उल्लंघन के लिए ये जुर्माना लगाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेमा का किया गया उल्लंघन

प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में 121.56 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. उसने इस मामले में अपनी जांच जारी रखी है, जिसमें यह दिखाया गया है कि 2009 में आईपीएल के दूसरे सीजन की मेजबानी के लिए दक्षिण अफ्रीका को 243 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) का कथित तौर पर उल्लंघन किया गया था.

BCCI पर 82 करोड़ रुपये का जुर्माना

इस मामले में अधिकारी ने यह भी कहा कि एजेंसी ने बीसीसीआई पर 82.66 करोड़ रुपये, श्रीनिवासन पर 11.53 करोड़ रुपये, ललित पर 10.65 करोड़ रुपये, बीसीसीआई के पूर्व ट्रेजरी एम.पी. पांडोव पर सात करोड़ रुपये और स्टेट बैंक ऑफ ट्रेवनकोर और प्रमुख प्रबंधक पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

ये भी पढ़ें- लॉ कमीशन ने सरकार से की सिफारिश- BCCI को RTI के दायरे में लाएं

एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक, इस जांच से यह सामने आया है कि 2009 में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के खाते में 243 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे. यह रकम सीएसए-आईपीएल के नाम पर सीएसए की तरफ से खोले गए एक और बैंक खाते में भेजा गया था. 

अधिकारी ने कहा, बीसीसीआई और सीएसए के बीच एक समझौते के आधार पर, बीसीसीआई ने इस विदेशी बैंक खाते के संचालन पर अपने नियंत्रण का उपयोग किया, जिससे किसी भी भारतीय प्राधिकरण द्वारा इन खर्चों की जांच से बचा जा सके.

(इनपुटः IANS)

ये भी पढ़ें- लंबी छुट्टी नहीं, सालाना छुट्टी पर गईं हैं चंदा कोचरः ICICI

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×