ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीरव मोदी के ठिकानों पर ED का छापा, 5100 करोड़ की संपत्ति जब्त

नीरव समेत सभी आरोपी देश छोड़कर फरार हो चुके हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 11,300 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के 17 ठिकानों पर छापा मारकर ईडी ने 5100 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे और ज्वेलरी जब्त की है. छापेमारी फिलहाल जारी है. ED ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी समेत चारों आरोपियों को समन भेजा है. बता दें कि सभी आरोपी देश छोड़कर फरार हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक

  • ईडी को शक है कि पीएनबी बैंक के इस घोटाले में रिटायर्ड अफसर शामिल हो सकते हैं.
  • ईडी ने नीरव मोदी और गीतांजली जेम्स के देशभर में 17 ठिकानो पर छापेमारी की है जहां सीबीआई की रेड नहीं पड़ी थी.
  • इनमें 5 मुंबई में, 3 सूरत और दिल्ली के चाणक्यपुरी और डिफेंस कॉलोनी के शोरूम शामिल हैं.
  • इन जगहों से 5100 करोड़ कीमत के हीरे, गहने के जब्त किए है.
  • कुछ जगहों को सील कर दिया गया है.
  • ईडी घोटाले की राशि भी कंफर्म करेगी यानी क्या ये घोटाला सिर्फ 11, 300करोड़ का है या ये राशि अधिक भी हो सकती है?
  • वरिष्ठ पीएनबी अफसरों को भी जांच के घेरे में लिया जाएगा. ईडी इस मामले को संदिग्ध मान रही है. इसमें सीनियर अफसर और मैनेजमेंट के भी शामिल होने का शक है क्योंकि माना जा रहा है कि इतना बड़ा फर्जीवाड़ा सिर्फ अधिकारी लेवल तक ही सीमित नहीं की मिलीभगत से नहीं हो सकता.

बता दें, इस मामले में सीबीआई की ओर से दायर की गई एफआईआर के बाद ईडी ने भी धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.

पिछले साल सीबीआर्इ ने नीरव मोदी, उसके भार्इ निशाल मोदी आैर पीएनबी अधिकारियों पर करीब 280.7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया था. इसमें चल रही जांच के हफ्ते भर बाद ही 11,300 करोड़ रुपये के नए फर्जीवाड़े की खबर आ गई.

बैंक ने घोटाले में अपने 10 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है.

देखिए-

कैसे हुआ पंजाब नेशनल बैंक में इतना बड़ा घोटाला?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×