ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर के घर ED की रेड

अर्जुन खोतकर के घर औरंगाबाद में प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) में शिवसेना नेता और पूर्वमंत्री अर्जुन खोतकर (Arjun Khotkar) से जुड़े ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है.

कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष अर्जुन खोतकर के जालना स्थित घर पर आज सुबह 8 बजे ईडी ने छापा मारा. उसके बाद साढ़े आठ बजे के आस-पास उनके भाग्यनगर के बंगले में ईडी के अधिकारी पहुंचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी के 12 अधिकारियों की टीम द्वारा भाग्यनगर स्थित बंगले में जांच चल रही है.

इसी बीच बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने अर्जुन खोतकर पर 10 हजार से ज्यादा किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है.

बता दें कि पिछले दिनों ED ने औरंगाबाद के एक उद्योगपति के घर रेड की थी, उस मामले में अर्जुन खोतकर से जुड़े कुछ सुबूत पाए गए थे.

औरंगाबाद के उद्योगपति ने अर्जुन खोतकर को 43 करोड़ रुपये कीमत का एक शुगर कारखाना 27 करोड़ 58 लाख में बेच दिया था.

इसके अलावा MSC बैंक ने महाराष्ट्र सरकार की 100 एकड़ जमीन बेचने का टेंडर निकाला था, जिसके लिए खोतकर की 3 कंपनी ने टेंडर भरे थे जबकि जमीन MSC बैंक की नहीं थी.

बता दें कि उद्धव ठाकरे की गठबंधन सरकार बनने के बाद से सात नेता और उनके परिवार से पूछताछ हो चुकी है.

इससे पहले अगस्त में एजेंसी के द्वारा शिवसेना सांसद भावना गवली से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे गए थे और बाद में अक्टूबर में आनंदराव अडसुल के ठिकानों पर भी रेड हुई थी

पिछले एक साल अजीत पवार, पृथ्वीराज चव्हाण, एकनाथ खडसे और प्रताप सरनाइक को नोटिस दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×