ADVERTISEMENTREMOVE AD

नारायण राणे का दावा, महाराष्ट्र में मार्च तक गिर जाएगी उद्धव ठाकरे सरकार

महाविकास अघाड़ी अकसर बीजेपी पर महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने की साजिश का आरोप लगाती रहती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) अकसर बीजेपी पर अपनी सरकार को अस्थिर करने की साजिश का आरोप लगाती है.अब बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने गुरुवार 25 नवंबर को दावा किया कि मार्च तक महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार गिर जाएगी और बीजेपी सरकार बना लेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नारायण राणे ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा, ''महाराष्ट्र बीजेपी सरकार मार्च तक आ जाएगी. उसके बाद अपेक्षित बदलाव देखने को मिलेगा.'' राणे ने कहा है कि महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने मार्च तक सरकार बनाने की बात कही है, हमारी कोशिश है कि हम उनकी बात को पूरा करें.''

मैं अंदर की बात नहीं बताना चाहता हूं. सरकार गिराने और नई सरकार बनाने के लिए कुछ बातें सीक्रेट रखनी होती हैं. अगर हम सारी बात बता देंगे तो सरकार बनाने में एकाध महीने की देर हो सकती है.
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे

नारायण राणे ने उद्धव सरकार के बारे में कहा, ''उद्धव ठाकरे अभी बीमार हैं, उनके बारे में बोलना सही नहीं होगा, लेकिन पार्टियों वाली महाविकास अघाड़ी सरकार महाराष्ट्र में अब ज्यादा वक्त तक टिकने वाली नहीं है.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×