ADVERTISEMENTREMOVE AD

त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज

2024 लोकसभा चुनाव से पहले इस साल इन तीन राज्यों के साथ-साथ कुल 9 राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव होने वाले हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागालैंड, (Nagaland) मेघालय (Mehgalaya) और त्रिपुरा (Tripura) विधानसभा चुनावों के लिए आज तारीखों का ऐलान होने जा रहा है. पूर्वोत्तर के इन तीन राज्यों के चुनाव की तारीखों की घोषणा करने के लिए आज 18 जनवरी 2023 को दिन में 2.30 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इस साल इन तीन राज्यों के साथ-साथ कुल 9 राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव होने वाले हैं. इनमें कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं.

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी इसी साल विधानसभा चुनाव हो सकता है.

अभी इन तीन राज्यों में किसकी सरकार है?

फिलहाल त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है. साल 2018 में राज्य की 60 में से 59 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. बहुमत का आंकड़ा छूते हुए बीजेपी ने 35 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सिर्फ 16 सीट ही जीत सकी थी. बीजेपी के लिए त्रिपुरा की जीत इस वजह से भी काफी अहम थी, क्योंकि BJP ने 25 साल से सत्तारूढ़ माणिक सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था.

वहीं मेघालय में गठबंधन के जरिए बीजेपी सरकार में है. हालांकि मेघालय में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन सरकार बनाने में कामयाब नहीं हो सकी थी. मेघालय में 59 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं एनपीपी दूसरी बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई थी, एनपीपी को 19 सीटें मिली थी, और बीजेपी को सिर्फ 2 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि यूडीपी को 6 सीटें हासिल हुई थी. यहां अन्य के खाते में 11 सीटें गई थीं. तब बीजेपी ने नेशनल पीपुल्स पार्टी के साथ गठबंधन किया था. फिलहाल मेघालय में एनपीपी नेता कोनराड संगमा मुख्यमंत्री हैं.

इसके अलावा नागालैंड में बीजेपी, नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के साथ मिलकर सरकार में है.

बता दें कि इन राज्यों के विधानसभा चुनावों को अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×