ADVERTISEMENTREMOVE AD

7 राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों के लिए कल होगा चुनाव

19 जून को 7 राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

19 जून को 7 राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. इसके पहले ये चुनाव मार्च में होने वाले थे, लेकिन कोरोना संकट और फिर लॉकडाउन लगने की वजह से इन चुनावों को टाल दिया गया था. अब लॉकडाउन में काफी हद तक राहत दे दी गई है और चुनाव की तैयारियां हो चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
18 राज्यसभा सीटों में आंध्र प्रदेश और गुजरात में 4-4 सीटों पर, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 3-3 सीटों पर, झारखंड में 2 सीटों पर और मेघालय और मणिपुर में 1-1 सीटों पर चुनाव होने हैं.

इस बारे में चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य सचिवों को निर्देश दे दिया था कि वो इन चुनावों में कोरोना वायरस से जुड़ी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए लिए वरिष्ठ अधिकारी को तैनात करें जो इन बातों का ख्याल रखते हुए चुनाव कराएगा. चुनाव आयोग के मुताबिक 19 जून को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक वोटिंग होगी. इसके बाद शाम 5 बजे से काउंटिंग शुरू होगी.

कुल 37 सीटों पर निर्विरोध हुआ था चयन

इसके पहले चुनाव आयोग ने फरवरी में 17 राज्यों की 55 खाली सीटों को भरने के लिए चुनाव की घोषणा की थी. तब 10 राज्यों से 37 सीटों पर निर्विरोध चुनाव हो गया था. नामांकन वापस लेने की समय सीमा खत्म होने के बाद सदन के उपसभापति, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी और कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 37 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था. वहीं अगर राज्यों के हिसाब से देखें तो महाराष्ट्र में खाली हो रहीं 7 सीटों, तमिलनाडु में 6, बिहार और पश्चिम बंगाल 5-5 सीटों, ओडिशा में 4, हरियाणा और असम में 3-3, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में 2-2 और हिमाचल प्रदेश में 1 सीट पर उम्मीदवारों का निर्विरोध चयन कर लिया गया था.

इसके बाद 26 मार्च को बची हुई सीटों पर चुनाव होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से भीड़ इकट्ठा करने की मनाही हो गई और ये चुनाव टल गए.

कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए राज्यसभा के ये चुनाव अहम हैं. एनडीए के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है और कांग्रेस भी अपनी सीटों को बढ़ाने की कोशिश करने में लगी है.

बड़े चेहरों की बात करें तो इस चुनाव में मध्य प्रदेश से कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे. वहीं कांग्रेस के केसा वेणुगोपाल राजस्थान से चुनाव लड़ेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×