हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गठबंधन किया, बाहर से उम्मीदवार लिया,फिर भी बीजेपी हारी हरियाणा की ऐलनाबाद सीट

ऐलनाबाद सीट से इनेलो के अभय चौटाला ने किसान आंदोलन के समर्थन में इस्तीफा दिया था.

Updated
भारत
2 min read
गठबंधन किया, बाहर से उम्मीदवार लिया,फिर भी बीजेपी हारी हरियाणा की ऐलनाबाद सीट
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

उपचुनाव (by election) के नतीजे आ चुके हैं, हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट (Ellenabad Constituency) पर इनेलो के उम्मीदवार अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने जीत दर्ज की है. इस सीट की चर्चा बाकी सीटों से इसलिए ज्यादा थी, क्योंकि अभय चौटाला ने किसान आंदोलन (Farmer Protest) के समर्थन में इस्तीफा दिया था. अब उन्होंने बीजेपी (BJP) उम्मीदवार गोबिंद कांडा (Gobind Kanda) को 6,739 वोटों से हराया है. पहले भी ये सीट इनेलो के ही पास थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक सीट इतनी अहम क्यों?

ऐलनाबाद सीट पर इनेलो के अभय चौटाला ने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ और किसान आंदोलन के समर्थन में इस्तीफा दिया था. इसीलिए इस सीट की इतना चर्चा थी. बीजेपी ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकी थी, क्योंकि अगर वो ये सीट जीत जाते तो ये संदेश जाता कि किसान आंदोलन का कोई असर नहीं है और किसान इन बिलों के विरोध में भी नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने झोंकी थी ताकत

भारतीय जनता पार्टी ने ऐलनाबाद सीट को जीतने के लिए तमाम कोशिशें की थी. उन्होंने नामांकन से मात्र तीन दिन पहले उम्मीदवार आयात किया. हरियाणा लोकहित पार्टी से गोबिंद कांडा को बीजेपी ने पार्टी में शामिल कराया. गोबिंद कांडा सिरसा के विवादित विधायक गोपाल कांडा के छोटे भाई हैं. और चौटाला परिवार से उनका 36 का आंकड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी की ये हार बड़ी क्यों है?

वैसे तो ये हरियाणा में मात्र एक विधानसभा सीट का चुनाव था, लेकिन ये हार छोटी नहीं है, क्योंकि बीजेपी 2019 के विधानसभा चुनाव में भी यहां दूसरे नंबर पर ही रही थी. लेकिन इस बार उसका जेजेपी से गठबंधन था, जिसने 2019 में यहां अलग उम्मीदवार उतारा था और उसे 6,569 वोट मिले थे. इसके अलावा हलोपा (हरियाणा लोकहित पार्टी) के गोबिंद कांडा को उन्होंने पार्टी ज्वाइन कराई, जिनका अपना भी थोड़ा-बहुत जनाधार है. बावजूद इसके बीजेपी ऐलनाबाद सीट नहीं जीत पाई.

हालांकि बीजेपी का मत प्रतिशत इस बार बढ़ा है, लेकिन उससे ज्यादा किसान आंदोलन के पक्ष में इस्तीफा देने वाले अभय चौटाला का वोट प्रतिशत बढ़ा है. पिछली बार 2019 के चुनाव में अभय चौटाला को 56,976 वोट मिले थे और इस बार 65,897 वोट मिले हैं. 2019 में बीजेपी उम्मीदवार को ऐलनाबाद सीट पर 45,099 वोट मिले थे और इस बार 59,189 वोट मिले हैं, लेकिन फिर भी उनको हार का सामना करना पड़ा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस का मत प्रतिशत घटा

कांग्रेस ने पिछली बार बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ने वाले पवन बेनीवाल को टिकट दिया था, लेकिन कांग्रेस का मत प्रतिशत घट गया. कांग्रेस को ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर 2019 में 35,348 वोट मिले थे और इस बार कांग्रेस उम्मीदवार को 20,857 वोट मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ किसान संगठनों ने भी उतारा था अपना उम्मीदवार

संयुक्त किसान मोर्चा के विरोध के बावजूद कुछ किसान संगठनों ने ऐलनाबाद से विकल पचार को अपना उम्मीदवार बनाया था, जिन्हें मात्र 496 वोट मिले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×