ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन को लेकर बच्चों में उत्साह, पहले दिन 3 बजे तक 13 लाख ने लगवाई

1 जनवरी 2022 से इस वैक्सीनेशन के लिए कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोविन(Cowin) के चीफ और सीईओ डॉ. राम शर्मा ने सोमवार को बताया है कि बच्चे कोविड वैक्सीन लेने के लिए काफी उत्साहित और गंभीर है. 3 जनवरी को 3 बजे तक लगभग 13 लाख बच्चों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है.

शर्मा ने बताया कि कोविड 19 की प्रीकॉशन डोज लेने वालों को दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है. वे अपने पहले वाले कोविन खाते से तीसरी डोज के लिए अपना अपॉइनमेंट ले सकते है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

बच्चों को टीका लगाने के लिए अभिभावक CoWIN पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल फोन से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इस आयु वर्ग के लाभार्थी खुद भी ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. 1 जनवरी 2022 से इस वैक्सीनेशन के लिए कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, बिना रजिस्ट्रेशन के भी वैक्सीनेशन केंद्र में जा कर वैक्सीन ली सकती है. बीबीसी के मुताबिक 6 लाख 35 हजार से ज्यादा बच्चों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 2007 या उससे पहले पैदा हुए बच्चे ही वैक्सीन ले सकते हैं, वहीं वैक्सीन लेने के तुरंत बाद आधे घंटे तक वैक्सीनेशन केंद्र पर ही इंतजार करना होगा ताकि कोई समस्या होने पर उसका इलाज किया जा सके. दूसरी डोज 28 दिन बाद ली जा सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×