आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के पिताजी कृष्ण कुमार मोदी का शनिवार को निधन हो गया है. वे 79 साल के थे. लेकिन ललित मोदी इस मौके पर वह अपने पिता के अंतिम कार्यक्रम में भारत नहीं पहुंच पाएंगे.
बता दें ललित मोदी फिलहाल ब्रिटेन में हैं. उनपर भ्रष्टाचार समेत FEMA के उल्लंघन जैसे गंभीर आरोप हैं.
ललित मोदी ने ट्विटर पर अपने पिताजी को याद करते हुए लिखा,
मैंने अपने पिता को खो दिया- एक ऐसा आदमी जिसने अपनी पूरी जिंदगी मुझे और मेरे परिवार को बहुत प्यार से संभालते हुए निकाल दी. उन्हें हम बहुत याद करेंगे. आपको प्यार पिताजी. आप हमेशा मेरा एक हिस्सा रहेंगे.ललित मोदी
ललित मोदी ने दो वीडियो भी डाले हैं. एक वीडियो में उनके पिता के पिछले जीवन से जुड़ी कुछ तस्वीरें हैं. दूसरे वीडियो में उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई है.
मशहूर औद्योगिक घराने मोदी एंटरप्राइज के चेयरमैन थे के के मोदी
कृष्ण कुमार मोदी भारत के बड़े औद्योगिक घराने मोदी एंटरप्राइज के चेयरमैन थे. मोदी एंटरप्राइज में कई कंपनियां शामिल हैं. इनमें मशहूर कंपनी गॉडफ्री फिलिप्स, इंडोफिल इंडस्ट्री, मोदीकेयर लिमिटेड जैसी कंपनियां भी हैं. मोदी एंटरप्राइज, शिक्षा,कृषि, चाय और पेयपदार्थों, एंटरटेनमेंट और रेस्टारेंट जैसे क्षेत्रों में भी काम करता है.
मोदी ग्रुप की स्थापना के के मोदी के पिताजी और मशहूर बिजनेसमैन गुजरामल मोदी ने की थी.
ललित मोदी खुद भारतीय क्रिकेट के बड़े प्रशासक रहे हैं. वे राजस्थान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रहे, जिसके बाद 2005 में उन्हें बीसीसीआई का उपाध्यक्ष बनाया गया. क्रिकेट की मशहूर लीग आईपीएल को मोदी के दिमाग की पैदाईश माना जाता है. वे आईपीएल के चेयरमैन और कमिश्नर रहे हैं.
पढ़ें ये भी: RCEP से इकनॉमी को बड़ा नुकसान पहुंचाने की तैयारी में सरकार: सोनिया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)