ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना के चिनार कॉर्प्‍स का फेसबुक, इंस्‍टाग्राम अकाउंट एक हफ्ते से ब्लॉक- रिपोर्ट

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि फेसबुक और इंस्‍टाग्राम ने इन पेजों को ब्लॉक क्यों किया है- रिपोर्ट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्‍स( Chinar Corps) के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से ब्लॉक हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार सेना और कुछ खुफिया सूत्रों ने यह जानकारी दी है. रिपोर्ट के अनुसार रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि इस मामले को फेसबुक के साथ उठाया लेकिन फेसबुक ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिनार कॉर्प्‍स के फेसबुक और इंस्‍टाग्राम, दोनों पेजों पर लॉग इन करने पर यह मैसेज आ रहा, 'आपकी ओर से फॉलो की जा रही लिंक या तो ब्रेक हो गई है या फिर इसे हटा दिया गया है

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि फेसबुक और इंस्‍टाग्राम ने इन पेजों को ब्लॉक क्यों किया है. चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली फर्जी खबरों और झूठ का मुकाबला करने और जम्मू-कश्मीर की वास्तविक जमीनी स्थिति पेश करने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज बनाए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×