ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक वोटर डेटा चोरी का इंडिया कनेक्शन, BJP-कांग्रेस क्यों टकराए?

कैंब्रिज एनालिटिका, फेसबुक डेटा चोरी का क्या है इंडिया कनेक्शन, कैसे पार्टियां एक-दूसरे पर लगा रही हैं आरोप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

5 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डेटा चोरी हुआ, आरोप ब्रिटिश डेटा एनालिटिक्स फर्म ‘कैंब्रिज एनालिटिका’पर है. ये कंपनी 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को सर्विस दे चुकी है. लेकिन इसपर बीजेपी-कांग्रेस के बीच क्यों बवाल मचा है? कैंब्रिज एनालिटिका ने अपनी वेबसाइट पर 2010 के बिहार चुनाव के लिए क्या दावा किया है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘कैंब्रिज एनालिटिका’ का इंडिया कनेक्शन क्या है?

देश में ‘कैंब्रिज एनालिटिका’ की सहयोगी कंपनी ओवलेने बिजनेस इंटेलिजेंस है, जिसके चीफ हैं जेडीयू नेता केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी. कैंब्रिज एनालिटिका पर आरोप लगने के कुछ घंटों तक ओवलेने बिजनेस इंटेलिजेंस की वेबसाइट काम कर रही थी, जिसपर क्लाइंट के तौर पर बीजेपी, कांग्रेस और जेडीयू का जिक्र था. फिलहाल, वेबसाइट ब्लॉक कर दी गई है.

तो इसमें विवाद क्या है?

यहां तक सबकुछ ठीक है. असल विवाद‘कैंब्रिज एनालिटिका’ के काम करने के तरीके पर है. वैसे कंपनी का मकसद खुले तौर पर तो कंज्यूमर रिसर्च, एडवरटाइजिंग और डेटा से जुड़ी सर्विस पॉलिटिकल क्लाइंट और कॉरपोरेट क्लाइंट को देना है.

लेकिन आरोप ये है कि इस फर्म ने फेसबुक के जरिए अवैध तरीके से यूजर्स के डेटा हासिल कर ‘साइकोलॉजिकल प्रोफाइल’ तैयार की. यानी ‘आप क्या सोचते हैं, किस विचारधारा से संबंध रखते हैं, किसको सपोर्ट करते हैं’ ये सारी जानकारी प्रोफाइल तैयार करने में जुटाई जाती थी और इसका इस्तेमाल चुनावी कैंपेनिंग में किया गया. जाहिर है कि जब भारत में इस कंपनी की जड़े हैं तो काम करने का तरीका भी वैसा ही होगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी-कांग्रेस क्यों गुत्थमगुत्था है?

अब बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. सबसे पहले कैंब्रिज एनालिटिका के साथ संबंधों के आरोप लेकर आए, सत्ताधारी पार्टी के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद. कांग्रेस पर मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए आरोप लगाया कि पार्टी साल 2019 के चुनाव के लिए इस फर्म के संपर्क में थी. लगे हाथ रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से ये भी पूछ लिया कि क्या हालिया गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों में इस फर्म की सेवाएं ली गई हैं या नहीं?

भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा करीब 25 करोड़ फेसबुक यूजर हैं. अब सरकार अचानक से सख्ती की मोड में दिख रही है.

कानून मंत्री का कहना है, फेसबुक और उसके सीईओ मार्क जकरबर्ग साफ साफ जान लें, भारत में अगर डेटा चोरी की शिकायतें मिलीं या फिर भारत की चुनाव प्रक्रिया में दखल देने की बात सामने आई तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब बीजेपी पर लगे आरोप जान लीजिए?

कांग्रेस ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है. साथ ही बीजेपी को झूठी खबर बनाने वाली फैक्ट्री भी बताया है. सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी देश के पहले और एकमात्र प्रधानमंत्री हैं जो फेसबुक के ऑफिस पहुंच गए थे. कांग्रेस ने ये भी दावा किया की बीजेपी ही कैंब्रिज एनालिटिका की क्लाइंट है. कांग्रेस ने कहा कि 2010 के बिहार चुनाव में बीजेपी ने फर्म की सर्विस ली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैंब्रिज एनालिटिका की वेबसाइट क्या कहती है?

कैंब्रिज एनालिटिका की वेबसाइट पर फिलहाल कुल 16 केस स्टडी दी हुई है. 8वें नंबर भारत का नाम है. लिखा गया है कि 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में फर्म ने इलेक्टोरल एनालिसिस किया था. कैंब्रिज एनालिटिका का दावा है कि जहां-जहां टारगेट किया गया उसमें से 90 फीसदी सीट पर जीत मिली थी. बता दें कि 2010 के चुनाव में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को जीत मिली थी. जेडीयू को 115 सीटें और बीजेपी को 91 सीटें हासिल हुईं थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×