ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली रेप केस: ट्विटर के बाद फेसुबक-इंस्टाग्राम ने हटाया राहुल गांधी का पोस्ट

फेसबुक ने कहा कि उसके स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम पर राहुल गांधी द्वारा शेयर की गई तस्वीर उसकी नीतियों का उल्लंघन है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फेसबुक (Facebook) ने 20 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उस पोस्ट को हटा दिया, जिसमें नई दिल्ली की नौ वर्षीय दलित लड़की के कथित बलात्कार, हत्या और जबरन अंतिम संस्कार किये जाने के बाद उसके माता-पिता की तस्वीर शेयर की गई थी. फेसबुक ने कहा कि उसके स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम पर शेयर की गई यह तस्वीर उसकी नीतियों का उल्लंघन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 अगस्त की इस घटना के बाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और फिर परिवार के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. कैप्शन में उन्होंने लिखा कि न्याय की राह पर वह परिवार के साथ हैं.

17 अगस्त को फेसबुक ने कांग्रेस नेता को नोटिस जारी कर पोस्ट को हटाने को कहा था. अपने लेटर में फेसबुक ने लिखा,

"आपके द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से अपलोड किया गया एक पोस्ट किशोर न्याय अधिनियम, 2015 की धारा 74, POCSO अधिनियम, 2012 की धारा 23 और भारतीय दंड संहिता की धारा 288A के तहत गैरकानूनी है. NCPCR के नोटिस के तहत आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को जल्द से जल्द हटा दें"

NCPCR ने कार्रवाई के लिए फेसबुक को लिखा था लेटर

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने 10 अगस्त को फेसबुक को लेटर लिखकर राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था. तीन दिन बाद, 13 अगस्त को, उसने फेसबुक को समन जारी किया, जिसमें उसके प्रतिनिधियों को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा गया क्योंकि उसके नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया था.

फेसबुक द्वारा राहुल गांधी को लेटर लिखे जाने और NCPCR को लेटर की एक कॉपी देने के बाद, बाल अधिकार पैनल ने इसे समन से छूट दी.

बता दें कि इससे पहले ट्विटर ने राहुल गांधी के उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था, जिसमें लड़की के माता-पिता की तस्वीर थी. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा ट्विटर को नोटिस जारी करने और उस ट्वीट को हटाने के लिए कहने के बाद अस्थायी रूप से राहुल गांधी का अकाउंट बंद कर दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×