ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 सितंबर: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं 

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं  

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (3 सितंबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शक्ति कपूर

एक्टर, विलेन और कॉमेडियन के रूप में बॉलीवुड में धमाल मचाने वाले शक्ति कपूर आज 67 साल के हो गए हैं. शक्ति कपूर अपने फिल्मी करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. 80 और 90 के दशक में ही करीब 100 फिल्मों में काम किया था.

शक्ति कपूर का असली नाम सुनील सिकंदरलाल कपूर है. लेकिन उन्हें अपना नाम पसंद नहीं था. इसलिए उन्होंने सुनील सिकंदरलाल की जगह शक्ति नाम रख लिया.

साल 1995 में इन्हें फिल्म 'राजा बाबू' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट कॉमेडियन अवॉर्ड मिला. इसके अलावा मवाली, तोहफा, अंदाज अपना अपना, लोफर, जुड़वा फिल्मों के लिए इन्हें फिल्मफेयर बेस्ट कॉमेडियन अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया. साल 2011 में रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-5 में कंटेस्टेंट के तौर पर भी नजर आ चुके हैं.

विवेक ओबेरॉय

फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर विवेक ओबेरॉय आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. विवेक ने कुछ चुनिंदा फिल्मों में ही काम किया है लेकिन हर फिल्म में उनकी एक्टिंग काबिल-ए-तारीफ है. साल 2002 में इन्हें अपनी पहली ही फिल्म 'कंपनी' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर और फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड मिला. इसके बाद 'शूटआउट एट लोखंडवाला', 'साथिए', 'युवा', 'ओमकारा', 'रोड' जैसी हिट फिल्मों के लिए भी अवॉर्ड जीते.

विवेक ओबेरॉय के पिता सुरेश ओबेरॉय भी अपने समय के बेहतरीन एक्टर रहे हैं. इसलिए इनमें भी एक्टिंग की चाह बचपन से ही थी.

एक्टर के साथ-साथ विवेक ओबेरॉय एक समाजसेवी भी हैं. अक्सर उन्हें एसिड अटैक पीड़िता, शहीद जवानों के परिवारवालों और कैंसर के मरीजों की मदद के लिए आगे आते देखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तम कुमार

बांग्ला फिल्मों के महानायक उत्तम कुमार का आज 93वां जन्मदिन है. बांग्ला के साथ-साथ उत्तम ने कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. इनमें 'छोटी सी मुलाकात' (1967), 'अमानुष' (1975), 'आनंद आश्रम' (1977), 'किताब' (1979), 'दूरियां' (1979) शामिल हैं. बतौर एक्टर उत्तम कुमार की पहली फिल्म 'दृष्टिदान' साल 1948 में रिलीज हुई.

हिंदी फिल्मों में जैसे राज कपूर और नरगिस की जोड़ी को याद किया जाता है, बांग्ला फिल्मों में दर्शकों ने उत्तम कुमार और सुचित्रा सेन की जोड़ी को खूब पसंद किया था. इनमें 'अग्निपरीक्षा', 'जीवन तृष्णा', 'सप्तपदी', 'पौथे होलो देरी', 'हारानो सुर', 'बिपाशा', 'चावा पावा' और 'सागरिका' जैसी कुछ फिल्में प्रमुख हैं. इन दोनों कलाकारों पर फिल्माए गए गाने भी सुपरहिट रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×