ADVERTISEMENTREMOVE AD

19 मई: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं  

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (19 मई) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ में एक छोटे रोल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का आज 45वां जन्मदिन है. नवाजुद्दीन ने सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान जैसे बड़े एक्टर के साथ 'बजरंगी भाईजान', 'किक', 'टशन', 'रईस', 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' जैसी कई फिल्मों में सहायक एक्टर के रूप में काम किया है. कई फिल्मों के लिए नवाज राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर चुके हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म आज ही के दिन साल 1974 को यूपी के मुजफ्फरनगर में हुआ था. 'नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी)' से साल 1996 में ग्रेजुएशन किया. 1999 में नवाज ने आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' में एक छोटे रोल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. 2003 में फिल्म 'मुन्नाभाई MBBS' की शुरुआत में उन्होंने एक जेबकतरे का रोल निभाया. उनके करियर में सबसे बड़ा बदलाव फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद आया.

0

गिरीश कर्नाड

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
गिरीश कर्नाड ने 1970 में फिल्म ‘समस्कर’ से अपने फिल्मी करियर शुरू किया
(फोटो: फेसबुक)

एक्टर, राइटर, फिल्म डायरेक्टर और नाटककार गिरीश कर्नाड का आज 80वां जन्मदिन है. इन्होंने 'उत्सव', 'मंथन', 'इकबाल', 'डोर' जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. साल 1994 में साहित्य अकादमी पुरस्कार, 1998 में ज्ञानपीठ पुरस्कार के अलावा, 1974 में पद्म श्री और 1992 में पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है.

गिरीश कर्नाड का जन्म आज ही के दिन साल 1938 को महाराष्ट्र में हुआ था. साल 1958 में कर्नाटक यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद एक रोड्स स्कॉलर के रूप में इंग्लैंड चले गए. साल 1970 में फिल्म 'समस्कर' से अपने फिल्मी करियर शुरू किया. पहली फिल्म में सफलता मिलने के बाद इन्होंने कई फिल्मों की पटकथा लिखी और उसका निर्माण किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×