ADVERTISEMENTREMOVE AD

2 फरवरी: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (2 फरवरी) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुशवंत सिंह

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
खुशवंत सिंह साल 1980 से 1986 तक राज्यसभा के मनोनीत सदस्य रहे
(फोटो: फेसबुक)

देश के मशहूर पत्रकार, लेखक, उपन्यासकार और इतिहासकार खुशवंत सिंह का आज 103वां जन्मदिन है. खुशवंत भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में भी कुछ साल काम कर चुके हैं. वे साल 1980 से 1986 तक राज्यसभा के मनोनीत सदस्य रहे. उनकी किताब 'ट्रेन टू पाकिस्तान' काफी मशहूर हुई. यहां तक कि इस पर मूवी भी बनाई जा चुकी है. भारत सरकार की तरफ से उन्हें पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है.

खुशवंत सिंह का जन्म आज ही के दिन साल 1915 को पंजाब के हदाली में हुआ था. उन्होंने लाहौर के गवर्नमेंट कॉलेज और लंदन में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. एक पत्रकार के रूप में उन्होंने अच्छी पहचान बनाई थी. खुशवंत सिंह ने कई अमूल्य रचनाएं और करीब 100 किताबें लिखी हैं.

0

शमिता शेट्टी

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
शमिता शेट्टी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन हैं
(फोटो: फेसबुक)

हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस, मॉडल और इंटीरियर डिजाइनर शमिता शेट्टी का आज 39वां जन्मदिन है. शमिता बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन हैं. शमिता ने 'साथिया', 'मेरे यार की शादी है', 'अग्निपथ', 'जहर', 'बेवफा', 'कैश', 'मोहब्बत हो गई है तुमसे' जैसी फिल्मों में काम किया है.

शमिता शेट्टी का जन्म आज ही के दिन साल 1979 को कर्नाटक के मंगलोर में हुआ था. साल 2000 में आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'मोहब्बतें' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी दिया गया था. साल 2009 में शमिता रियलिटी शो 'बिग बॉस-3' में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शकीरा

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
पॉप स्‍टार शकीरा के 50 मिलियन से ज्यादा एल्बम दुनिया भर में बिक चुके हैं.
(फोटो: फेसबुक)

कोलंबिया की मशहूर पॉप स्‍टार शकीरा का आज 41वां जन्मदिन है. इनका पूरा नाम शकीरा इसाबेल मेबारक रिपोल है. शकीरा एक अच्छी गायिका-गीतकार, संगीतकार और डांसर हैं. उन्हें ग्रैमी पुरस्कार, लैटिनग्रैमी पुरस्कार और गोल्डन ग्लोब पुरस्कार दिया जा चुका है.

शकीरा के 50 मिलियन से ज्यादा एल्बम दुनिया भर में बिक चुके हैं. उन्हें हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में स्टार भी मिल चुका है.

शकीरा का जन्म आज ही के दिन साल 1977 को कोलंबिया में हुआ था. 13 साल की उम्र में 1990 के दशक में शकीरा का टैलेंट दुनिया के सामने जाहिर हो गया था. उनकी मातृभाषा स्पेनिश है लेकिन वो अंग्रेजी, पुर्तगाली, इतालवी और फ्रेंच आसानी से बोल लेती हैं. इसके साथ ही शकीरा को अरब शास्त्रीय संगीत का भी ज्ञान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×