क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (24 जुलाई) भी!
मनोज कुमार
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार 24 जुलाई 2018 को अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं. मनोज कुमार ने फिल्म शहीद में भगत सिंह का किरदार निभाया था, इस फिल्म में उनके अभिनय से प्रभावित होकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने उन्हें फिल्म उपकार बनाने की प्रेरणा दी, जिसे बॉलीवुड में आज भी देशप्रेम पर बनी खूबसूरत फिल्मों में गिना जाता है. इस फिल्म का गाना मेरे देश की धरती आज भी लोग याद करते हैं.
मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को पाकिस्तान के एबटाबाद में हुआ था. उनका असली नाम हरिकिशन गिरि गोस्वामी था. मनोज कुमार ने बचपन में दिलीप कुमार की फिल्म शबनम देखी थी, जिसमें दिलीप कुमार के किरदार का नाम मनोज था, वो इस नाम से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपना नाम मनोज कुमार रख लिया.
ये भी पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: मनोज कुमार कैसे बने देशभक्त ‘भारत कुमार’
अजीम प्रेमजी
सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी 24 जुलाई 2018 को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे है. 2017 फोर्ब्स मैगजीन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ विप्रो के प्रेमजी देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. साल 2005 में भारत सरकार ने अजीम प्रेमजी को 'पद्म भूषण' और 2011 में ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया. साल 2013 में उन्हें ‘इकनोमिक टाइम्स अचीवमेंट अवॉर्ड’ दिया गया.
अजीम प्रेमजी का जन्म 24 जुलाई के दिन साल 1945 को मुंबई में हुआ था. महज 21 साल की उम्र में उन्होंने पारिवारिक कारोबार की कमान अपने हाथों में ले ली. तब उनकी कंपनी वेस्टर्न इंडिया वेजिटेबल हाइड्रोजनेटेड वेजिटेबल ऑयल बनाती थी. बाद में वेस्टर्न इंडिया वेजिटेबल ने विप्रो का रूप ले लिया और आईटी क्षेत्र में खास मुकाम हासिल किया. साल 2001 में उन्होंने ‘अजीम प्रेमजी फाउंडेशन’ की स्थापना की, जो देश के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति के लिए काम करता है.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)