ADVERTISEMENTREMOVE AD

25 अक्टूबर: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं?

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (25 अक्टूबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उमेश यादव

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं?
तेज गेंदबाज उमेश यादव
(फोटो: फेसबुक)

दांए हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में आज ही के दिन साल 1987 को हुआ था. उमेश बचपन में पुलिस में कॉन्स्टेबल बनना चाहते थे, लेकिन फिर धीरे-धीरे उनका क्रिकेट के प्रति लगाव होने लगा.

उमेश यादव ने पहला वनडे इंटरनेशनल मैच साल 2010 में जिम्बाबे के खिलाफ खेला था. तब से अब तक खेले गए कुल 75 वनडे में उमेश ने 3558 गेंद फेंकी हैं, जिसमें 3565 रन दिए और 106 विकेट लिए. वहीं उमेश ने पहला टेस्ट मैच नवंबर 2011 में बेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था. पिछले सात सालों में खेले गए 40 टेस्ट मैच में 6437 गेंदे फेंकी और 117 विकेट लेकर 3844 रन दिए हैं.

0

अपर्णा सेन

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं?
अपर्णा सेन
(फोटो: Reuters)

अपर्णा सेन हिंदी और बांग्ला सिनेमा की मशहूर फिल्म निर्माता हैं, जो आज 74वां जन्मदिन मना रही हैं. 1960, 1970, 1980 के दशक के दौरान अपर्णा एक मशहूर एक्ट्रेस भी रही हैं. उस दौरान उन्होंने कुल आठ बीएफजेए अवॉर्ड भी जीते. बेस्ट एक्ट्रेस के लिए पांच अवॉर्ड, सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए दो अवॉर्ड और एक लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड. उनकी कुछ फेमस फिल्मों के नाम हैं- 'तीन कान्या', 'अकाश कुसुम', 'बॉम्बे टॉकिज', 'मेमसाहब' आदि.

अपर्णा सेन ने साल 1981 में निर्माता के रूप में अपनी पहली फिल्म '36 चौरंगी लेन' बनाई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. पिछले साल हाल ही में अपर्णा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सोनाटा' रिलीज हुई है. ये महिलाओं पर आधारित फिल्म है, जिसकी कहानी तीन उम्रदराज महिलाओं की दोस्ती के इदगिर्द घूमती है.

जबरदस्त फिल्मों के डायरेक्शन के लिए अपर्णा सेन को तीन नेशनल फिल्म अवॉर्ड और नौ इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. यहीं नहीं बल्कि साल 1987 में उन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री से भी नवाजा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनी राजदान

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं?
एक्ट्रेस सोनी राजदान
(फोटो: wikipedia)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां और डायरेक्टर महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान आज अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं. इंग्लैंड में पैदा हुई सोनी हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस और डायरेक्टर हैं. उनका जन्म आज ही के दिन साल 1956 में इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुआ था.

बतौर एक्ट्रेस सोनी राजदान की कुछ फिल्मों के नाम हैं- '36 चौरंगी लेन', 'आहिस्ता आहिस्ता', 'सारांश', 'खामौश', 'गुमराह', 'जश्न-ई-मन' आदि. वहीं सोनी की डायरेक्शन में बनी तीन फिल्मों के नाम हैं- 'नजर', 'अदनान खान', 'लव अफैयर'. फिल्मों के अलावा सोनी ने छोटे पर्दे पर भी काम किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×