ADVERTISEMENTREMOVE AD

26 मई: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (26 मई) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशील कुमार

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
सुशील कुमार ने तीन बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए गोल्ड जीतकर साबित कर दिया है कि पहलवानी में उनका कोई सानी नहीं
(फोटो: Facebook)

ओलंपिक में दो बार मेडल जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार का आज जन्मदिन है. साल 2008 बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज और 2012 लंदन ओलंपिक में सिल्वर लगातार दो बार मेडल जीत कर सुशील कुमार ने भारत का नाम रोशन किया. यही नहीं, तीन बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए गोल्ड जीतकर साबित कर दिया है कि पहलवानी में उनका कोई सानी नहीं.

साल 2003 से सुशील लगातार सीनियर लेवल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की झोली में मेडल डालते आ रहे हैं.

सुशील कुमार का जन्म आज ही के दिन साल 1983 में दिल्ली में हुआ था. 14 साल की उम्र में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम के अखाड़ा में पहलवानी में ट्रेनिंग लेना शुरू की. शुरुआत में उन्हें कोच यशवीर और रामफल ने ट्रेनिंग दी. इसके बाद अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त गुरु सतपाल ने उन्हें ट्रेनिंग दी. इसके बाद भारतीय रेल के ट्रेनिंग कैम्प में ज्ञान सिंह और राजकुमार बैसला गुर्जर ने सुशील को कोचिंग दी.

ये भी पढ़ें- जानिए, सुशील कुमार क्यों हैं भारत के ‘ऑल टाइम बेस्ट’ पहलवान

0

दिलीप जोशी

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
दिलीप जोशी को टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से सबसे ज्यादा कामयाबी मिली है
(फोटो: Facebook)

टीवी के जाने-माने एक्टर दिलीप जोशी का आज जन्मदिन है. दिलीप जोशी को ज्यादातर लोग 'जेठालाल' के नाम से भी जानते हैं. टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से उन्हें सबसे ज्यादा कामयाबी मिली. इस सीरियल के लिए दिलीप जोशी 16 अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं. 9 साल से ज्यादा बीतने के बाद भी यह सीरियल अपनी सफलता के चरम पर है.

दिलीप जोशी का जन्म आज ही के दिन साल 1968 को गुजरात में हुआ था. साल 1997 से सीरियल 'क्या बात है' से अपने टीवी करियर की शुरुआत की. 1989 में 'मैंने प्यार किया' से फिल्मी करियर शुरू किया. इसके बाद दिलीप बॉलीवुड की 'हम आपके है कौन', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'हमराज', 'दिल है तुम्हारा' जैसी करीब 15 फिल्मों में नजर आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विलासराव देशमुख

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
विलासराव देशमुख कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक थे 
(फोटो: Facebook)

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख का आज जन्मदिन है. विलासराव को कांग्रेस के सीनियर नेताओं में गिना जाता था. साल 1999 से 2003 और 2004 से 2008 के दौरान विलासराव दो बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. 2011 में विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय के मंत्री बनाए गए. इसके अलावा ग्रामीण मंत्रालय, उद्योग मंत्रालय जैसे कई मंत्रालयों का कार्यभार बखूबी संभाला है.

विलासराव देशमुख का जन्म आज ही के दिन साल 1945 में महाराष्ट्र में हुआ था. इनके बेटे रितेश देशमुख बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं. विलासराव देशमुख ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत अपने गांव लातूर से पंचायत चुनाव लड़कर की थी. 1974 से 1976 तक गांव के सरपंच रहे. साल 1980 में पहली बार कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़कर महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य बने थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×