क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (30 दिसंबर) भी!
टाइगर वुड्स

अमेरिकी पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स का आज 44वां जन्मदिन है. वुड्स ने अपने करियर में 16 वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप में जीत हासिल की है. साल 2010 में फोर्ब्स ने वुड्स का नाम दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया था. फोर्ब्स के मुताबिक, उस साल इनकी कमाई करीब 10 करोड़ डॉलर थी.
गोल्फ प्लेयर टाइगर वुड्स का जन्म आज ही के दिन साल 1975 को अमेरिकी शहर कैलिफोर्निया में हुआ था. 1994 में उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. स्कूल के टाइम से ही वुड्स गोल्फ खेलने के शौकीन थे. 1996 में पीजीए टूर से गोल्फ में अपने करियर की शुरुआत की. उसके बाद वुड्स ने यूरोपियन, जापान, एशियन सहित सैकड़ों टूर किए, जिनमें से उन्होंने करीब 140 टूर पर जीत हासिल की.
सबीर भाटिया

वेबमेल कंपनी 'हॉटमेल डॉट कॉम' के फाउंडर सबीर भाटिया का आज 51वां जन्मदिन है. उनका जन्म आज ही के दिन साल 1968 को चंडीगढ़ के एक हिंदू पंजाबी परिवार में हुआ था. बेंगलुरु के सेंट जोसफ बॉयज हाई स्कूल से प्रारंभिक पढ़ाई की. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनीयरिंग में एमएस किया. फिर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद कुछ समय एपल में काम किया.
साल 1994 में सबीर ने एक सहयोगी के साथ मिलकर अपना खुद का काम शुरू किया. फिर कुछ समय बाद वेब आधारित ई-मेल हॉटमेल बनाने का फैसला किया. 4 जुलाई 1996 को वेब मेल कंपनी शुरू की. लेकिन कुछ समय बाद 30 दिसंबर 1997 को सबीर ने अपना हॉटमेल माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को बेच दिया.
रुडयार्ड किपलिंग

ब्रिटेन के महान लेखक, कवि, उपन्यासकार रुडयार्ड किपलिंग का आज 154वां जन्मदिन है. रुडयार्ड का जन्म आज ही के दिन साल 1865 को ब्रिटिश काल में मुंबई में हुआ था. वो मुख्य रूप से 'द जंगल बुक', 'किम', 'द मैन हु वुड बी किंग' के लिए जाने जाते हैं.
19वीं शताब्दी के अंत और 20वीं सदी के शुरुआत में किपलिंग गद्य और पद्य के मशहूर लेखकों में से एक थे. साल 1907 को उन्हें साहित्य में नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. 18 जनवरी 1936 को 70 साल की उम्र में किपलिंग ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
हैप्पी बर्थडे!
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)