ADVERTISEMENTREMOVE AD

30 जुलाई: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (30 जुलाई) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनू निगम

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
सोनू निगम ने चार साल की उम्र में एक स्टेज शो में मोहम्मद रफी का ‘क्या हुआ तेरा वादा...’ गीत गाकर अपने संगीत करियर की शुरुआत कर दी थी.
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर सोनू निगम आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोनू ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, असमिया, पंजाबी, बंगाली और मराठी फिल्मों में भी गाने गाए हैं. बॉलीवुड में 'अग्निपथ', 'कभी अलविदा ना कहना', 'कल हो ना हो', 'ओम शांति ओम', 'बाबुल', 'ऑल इज वेल' जैसी कई हिट फिल्मों के गानों में सोनू निगम ने अपनी मधुर आवाज दी.

सोनू निगम का जन्म आज ही के दिन साल 1973 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था. सोनू ने महज चार साल की उम्र में एक स्टेज शो में मोहम्मद रफी का 'क्या हुआ तेरा वादा...' गीत गाकर अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत कर दी थी. इसके बाद अपने माता-पिता के साथ कई कार्यक्रमों में गाने गाए. गायिकी का हुनर सोनू को अपने माता-पिता से ही मिला. 19 साल की उम्र में मुंबई चले गए, जहां उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान से संगीत का प्रशिक्षण लिया. वहां सोनू को सबसे पहले टी सीरीज की एल्बम 'रफी की यादें' के लिए गाना गाने का मौका मिला.

0

मंदाकिनी

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
मंदाकिनी को फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में अपने शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है
(फोटो: फिल्म स्टिल) 

बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी का आज 56वां जन्मदिन है. मंदाकिनी को फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में अपने शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है. इस फिल्म ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था. एक समय था जब मंदाकिनी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मानी जाती थी. लेकिन एक दिन अचानक उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. साल 1996 में आखिरी बार फिल्म 'जोरदार' में नजर आई थी.

मंदाकिनी का जन्म आज ही के दिन साल 1963 को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुआ था. उनका असली नाम यासमीन जोसफ है. एक्टिंग का उन्हें बचपन से ही शौक था. साल 1985 में राजकपूर की फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' से अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. इसके बाद मंदाकिनी को एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×