ADVERTISEMENTREMOVE AD

31 जनवरी: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किसके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (31 जनवरी) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमनाथ शर्मा

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
मेजर सोमनाथ शर्मा को मरणोपरांत सरकार ने परमवीर चक्र से सम्मानित किया था
(फोटो: फेसबुक)

मेजर सोमनाथ शर्मा का 95वां जन्मदिन है. मरणोपरान्त भारत सरकार से परमवीर चक्र पाने वाले पहले व्यक्ति हैं. सोमनाथ शर्मा भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट की चौथी बटालियन की डेल्टा कंपनी के कंपनी-कमांडर थे. उन्होंने साल 1947 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपनी वीरता से शत्रु के छक्के छुड़ा दिए थे.

सोमनाथ शर्मा का जन्म आज ही के दिन साल 1923 को जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुआ था. मेजर बचपन से ही खेल कूद और एथलेटिक्स में रुचि रखते थे. 22 फरवरी 1942 में उन्होंने चौथी कुमाऊं रेजिमेंट में बतौर कमीशंड ऑफिसर भारतीय थल सेना में अपने करियर की शुरुआत की.

0

प्रीति जिंटा

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
प्रीति जिंटा को 1999 में पहली फिल्म ‘दिल से’ के लिए बेस्ट फिमेल डेब्यू के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया.
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का आज 43वां जन्मदिन है. अपने गालों के खूबसूरत डिंपल और मासूम चेहरे से सभी को अपना दीवाना बना चुकी प्रीति जिंटा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. ‘वीर-जारा’, ‘कल हो ना हो’, ‘कोई मिल गया’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी कामयाब फिल्मों में नजर आईं प्रीति जिंटा तेलुगू, तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी जाना-माना नाम है.

प्रीति जिंटा का जन्म आज ही के दिन साल 1975 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा शिमला के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी बोर्डिग स्कूल में पूरी की. बाद में सेंट बेडेज कॉलेज से इंग्लिश में ऑनर्स और सायकोलॉजी में एमए की डिग्री हासिल की. 1999 में उन्हें उनकी पहली फिल्म ‘दिल से’ के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमृता अरोड़ा

हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा का आज 40वां जन्मदिन है. अमृता अरोड़ा ने 'गर्लफ्रेंड' (2004), 'मुझसे शादी करोगी' (2004), 'रामा रामा क्या है ड्रामा' (2008), 'हेलो', 'हीरोज', 'कमबख्त इश्क', 'गोलमाल रिटर्न्स' जैसी कामयाब फिल्मों में काम किया है.

अमृता अरोड़ा का जन्म आज ही के दिन साल 1981 को मुंबई में हुआ था. अमृता एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन हैं. साल 2002 में फिल्म 'कितने दूर कितने पास' से बॉलीवुड में अमृता ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसी साल उनकी एक ओर फिल्म 'अवारा पागल दीवाना' भी रिलीज हुई थी.

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
अमृता अरोड़ा एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन हैं.
(फोटो: फेसबुक)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×