ADVERTISEMENTREMOVE AD

8 मार्च: आज आप अपना बर्थडे इन मशहूर लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (8 मार्च) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फरदीन खान

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
साल 1998 में फिल्म ‘प्रेम अगन’ से फरदीन खान ने अपने बॉलीवुड में कदम रखा था.
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान का आज 44वां जन्मदिन है. इन्होंने 'जंगल' (2000), 'लव के कुछ भी करेगा' (2001), 'ओम जय जगदीश' (2002), 'नो एंट्री' (2005), 'हे बेबी' (2007), 'ऑल द बेस्ट' (2009) जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है.

फरदीन खान का जन्म आज ही के दिन साल 1974 को मुंबई में हुआ था. फरदीन मशहूर एक्टर फिरोज खान के बेटे और एक्टर संजय खान के भतीजे हैं. साल 1998 में फिल्म 'प्रेम अगन' से फरदीन ने अपने बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यु का अवॉर्ड भी मिला.

0

संतोष सिवन

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
संतोष सिवन ने 45 फीचर और 41 डॉक्युमेंट्री फिल्मों में काम किया है
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर संतोष सिवन का आज 55वां जन्मदिन है. उन्होंने हिंदी समेत तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा की करीब 45 फीचर और 41 डॉक्युमेंट्री फिल्मों में काम किया है. इंडियन सोसाइटी ऑफ सिनेमेटोग्राफर्स (आईएससी) के फाउंडर मेंबर हैं. साल 2014 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया. इसके अलावा 'बरसात', 'दिल से', 'अशोका' जैसी कई फिल्मों के लिए बेस्ट सिनेमेटोग्राफर का अवॉर्ड भी हासिल कर चुके हैं.

संतोष सिवन का जन्म आज ही के दिन साल 1964 को केरल में हुआ था. फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) से ग्रेजुएशन किया. साल 1986 मलयालम फिल्मों से बतौर सिनेमेटोग्राफर करियर की शुरुआत की. 1989 में पहली बार हिंदी फिल्म 'राख' में बतौर सिनेमेटोग्राफर काम किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरमनप्रीत कौर

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
हरमनप्रीत कौर ने साल 2014 में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला.
(फोटो: फेसबुक)

महिला भारतीय क्रिकेट टीम की विस्फोटक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर का आज 29वां जन्मदिन है. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में हरमनप्रीत ने तूफानी पारी खेलते हुए नाबाद 171 रन बनाए थे. इस पारी में 115 गेंदों पर 20 चौके और 7 छक्के लगाकर कौर रातोंरात स्टार बन गईं थी.

हरमनप्रीत कौर का जन्म आज ही के दिन साल 1989 को पंजाब में हुआ था. साल 2009 में महिला क्रिक्रेट टीम में शामिल होकर पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच खेला. 2014 में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला. अपने करियर में कुल 81 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले हैं. 81 वनडे में 207 चौकें और 30 छक्कों की मदद से 2121 रन बनाने का रिकॉर्ड है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×