ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिजली कनेक्शन को परेशान किसान, मंत्री के प्रोग्राम में खाया जहर

गृहराज्यमंत्री के प्रोग्राम में खाया जहर

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बुलढ़ाणा जिले में एक किसान ने मंत्रियों की मौजूदगी में जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. किसान बिजली का कनेक्शन न दिए जाने से परेशान था.

वडोदा गांव के रहने वाले इश्वर सुपराव खराते शनिवार को एक एग्रीकल्चर प्रदर्शनी में मलकापुर तहसील पहुंचे थे. यहां गृह राज्य मंत्री रंजीत पाटिल और डिस्ट्रिक्ट गार्जियन मिनिस्टर मदन येरावर भी आए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जैसे ही पाटिल ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया, किसान ने तेज आवाज में कहना शुरू किया कि ‘उसका परिवार पिछले 38 सालों से बिजली का कनेक्शन लेने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.’

इसके बाद खराते ने एक जहरीला पदार्थ खा लिया. इसके बाद खराते को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया. एक अधिकारी के मुताबिक फिलहाल खराते की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

मानसून की वजह से महाराष्ट्र में किसानों के लिए मुश्किल है आने वाला वक्त

महाराष्ट्र के लोगों के लिए बुरी खबर है. मॉनसून में और देरी हो सकती है. इसे आप ‘वायु’ तूफान का साइड इफेक्ट कह सकते हैं. देरी कितनी होगी इसे समझाने के लिए हम पहले आपको मॉनसून का टाइम टेबल समझाते हैं. देश में मॉनसून सबसे पहले केरल में आता है. 1 जून को. इस बार 8 जून को आया है.

महाराष्ट्र में मॉनसून 12 जून तक आता है, लेकिन इस बार अब तक कोई अता पता नहीं है. ‘वायु’ तूफान के कारण मॉनसून में आने में 2 हफ्ते की और देरी हो सकती है. यानी पहले जो मॉनसून 15-16 जून को आना था उसमें 25-26 तारीख तक की देरी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक तूफान समुद्र के ऊपर बने बादलों को भी सोख सकता है.

पढ़ें ये भी: महाराष्ट्र: आसमान से बरस रही आग, फडणवीस सरकार के लिए अग्निपरीक्षा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×