ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान संसद पर बोले कृषि मंत्री तोमर- संसद एक ही होती है जिसे जनता चुनकर भेजती है

संसद के मानसून सत्र के दौरान किसान दिल्ली में चला रहे हैं अपनी संसद, प्रस्ताव भी हो रहे पास

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 8 महीने से प्रदर्शन (Farmers Protest) कर रहे हैं. लेकिन सरकार का रुख किसानों को लेकर लगातार सख्त होता जा रहा है. पहले केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किसानों को मवाली बता दिया तो अब खुद केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा है कि जो किसान संगठन किसान संसद की बात कर रहे हैं वो निरर्थक है. उन्होंने कहा है कि संसद एक ही होती है, जिसे जनता चुनकर भेजती है. वही संसद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रस्ताव लेकर आएंगे तो बातचीत करेंगे- तोमर

संसद के मानसून सत्र के दौरान किसान संगठन भी दिल्ली के जंतर-मंतर पर रोजाना अपनी किसान संसद लगा रहे हैं. इसमें तमाम मुद्दों पर चर्चा और उसके बाद प्रस्ताव भी पास किए जा रहे हैं. जब इस किसान संसद को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि,

"जनता जिसे चुनकर भेजती है वही संसद होती है. बाकी जो यूनियन के लोग इस प्रकार की बातें कर रहे हैं और आंदोलन कर रहे हैं वो एक तौर से निरर्थक है. हमने कई बार यूनियन के लोगों से कहा है कि उनको आंदोलन का रास्ता छोड़कर बातचीत का रास्ता अपनाना चाहिए. अगर वो प्रस्ताव लेकर आएंगे तो हम बातचीत करेंगे."

मीनाक्षी लेखी ने किसानों को कहा- 'मवाली'

बता दें कि इससे ठीक एक दिन पहले बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी किसानों को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जंतर-मंतर पर बैठे किसानों को मवाली कहा. लेखी ने कहा था कि, असली किसान खेतों में काम कर रहे हैं, उनके पास जंतर-मंतर पर बैठने का समय नहीं है. इसके बाद उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी. आलोचना के बाद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया और अगर किसी को इससे ठेस पहुंची है तो वो अपना बयान वापस लेती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों को लेकर बीजेपी नेताओं ने लगातार दिए विवादित बयान

किसान लगातार पिछले साल नवंबर के महीने से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द किया जाए. लेकिन सरकार का कहना है कि वो कानून रद्द नहीं करेंगे, संशोधन के लिए सरकार तैयार है. इस आंदोलन की शुरुआत से ही तमाम बीजेपी नेता किसानों को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. किसानों को आतंकवादी से लेकर खालिस्तानी तक कहा गया. साथ ही संसद में सरकार से जब पूछा गया कि किसान आंदोलन शुरू होने से लेकर अब तक कितने किसानों की मौत हो चुकी है तो, इसके जवाब में सरकार ने कहा कि उनके पास इसका कोई भी रिकॉर्ड नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×