ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर उपचुनाव में फारूक अब्दुल्ला की जीत

श्रीनगर सीट पर महज 7.13 फीसदी वोटिंग हुई थी. जो कि कश्मीर के इतिहास का अब तक का सब से कम मतदान का आंकड़ा है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारी हिंसा, 8 लोगों की मौत और सिर्फ 7.09 फीसदी वोटिंग के बाद जम्मू कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला को जीत मिली है. फारूक अब्दुल्ला ने सत्ताधारी पार्टी पीडीपी के नजीर अहमद को हराया है. फारूक अब्दुल्ला ने 10,208 मतों की निर्णायक जीत हासिल की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीत के बाद फारूक अब्दुल्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश में राज्यपाल शासन लगाए जाने की मांग की.

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में फारूक अब्दुल्ला को हार का सामना करना पड़ा था.

क्यों हुआ उपचुनाव?

2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से पीडीपी नेता तारिक हमीद कर्रा जीते थे. लेकिन पिछले साल हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य बुरहान वानी के मारे जाने के बाद और पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की नीतियों से नाराज होकर तारिक कर्रा ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से ये सीट खाली थी.

भारी हिंसा के बीच हुई वोटिंग

इस बार श्रीनगर सीट पर महज 7.13 फीसदी वोटिंग हुई. यह कश्मीर के इतिहास का अब तक का सब से कम मतदान का आंकड़ा है. वोटिंग के दिन हुए हिंसा में कुल 8 लोग मारे गए थे और दर्जनों घायल हुए थे. गुरुवार को 38 पोलिंग स्टेशनों पर दोबारा मतदान हुए थे जिसमें सिर्फ 2 फीसदी वोट पड़े थे.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×