ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्तमंत्री जेटली बोले, सरकार को नहीं चाहिए RBI से कोई भी पैसा 

जेटली ने कहा है कि उन्हें आरबीआई के फंड से मई 2019 तक किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं चाहिए. 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिजर्व बैंक और सरकार के बीच फंड को लेकर चल रही तनातनी पर अब अरुण जेटली ने अपना पक्ष रखा है. जेटली ने कहा है कि उन्हें आरबीआई के फंड से मई 2019 तक किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं चाहिए. उन्होने कहा कि आरबीआई के पास फिलहाल 28 फीसदी रिजर्व है. सरकार यह सवाल कर रही है कि रिजर्व बैंक के पास कितना रिजर्व होना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरबीआई को लेकर सरकार की नीति

अरुण जेटली ने आजतक के एक शो में बताया कि आरबीआई के रिजर्व का कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने कहा, 'इस पैसे से गरीबों के लिए काम और कारोबार में तेजी लाई जा सकती है. यही वजह थी कि केंद्र और आरबीआई ने एक समिति गठित की है. जिससे यह तय हो सके कि रिजर्व बैंक देश की इकनॉमी में कितना पैसा डाल सकता है.

0

आरबीआई की स्वायत्तता पर दिया जवाब

वित्तमंत्री जेटली ने आरबीआई की स्वायत्तता पर भी जवाब दिया. पिछले दिनों लगातार सवाल उठ रहे थे कि केंद्र सरकार आरबीआई की स्वायत्तता के साथ खिलवाड़ कर रही है. इस पर जेटली ने कहा, 'आरबीआई की स्वायत्तता को कोई भी खतरा नहीं है. हम सरकार में हैं और हमें जवाब देना होता है. आरबीआई के पास जो भी पैसा है वो देश का है. इस विषय की गंभीरता को समझा नहीं गया.

देश में किसी भी तरह का कोई बैंक क्राइसिस नहीं है. जो लोन नहीं दे पा रहे थे उनके लिए अलग तरह की व्यवस्था की गई. बैंकों के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं अब ये हालात हैं कि कोई कितना भी लोन ले सकता है. 
वित्तमंत्री अरुण जेटली
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार ने नहीं मांगा गवर्नर का इस्तीफा

हाल ही में आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा. आरोप लगाए जा रहे थे कि सरकार के दबाव में आकर उर्जित पटेल ने अपना इस्तीफा दिया है. इस पर अरुण जेटली बोले, 'सरकार ने कभी भी आरबीआई गवर्नर पटेल पर इस्तीफा देने का दबाव नहीं बनाया. उन्होंने कहा कि आरबीआई के रिजर्व को लेकर हुई बैठकों में किसी पर भी कोई दबाव नहीं बनाया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×