छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी के खिलाफ नौकर को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.
बिलासपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ :जे: के प्रमुख और मरवाही क्षेत्र के विधायक अजीत जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में गुरूवार देर रात नौकर को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. जोगी के बिलासपुर स्थित आवास मरवाही सदन में बुधवार को उनके एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि जोगी के निवास में आत्महत्या करने वाले साल के संतोष कौशिक के भाई कृष्ण कुमार कौशिक ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत की थी कि उसके भाई पर चोरी का इल्जाम लगाया गया था और उसे प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके कारण उसने परेशान होकर आत्महत्या कर ली. कृष्ण कुमार ने सीधे तौर पर अपने भाई की मौत के लिए जोगी पिता-पुत्र को जिम्मेदार ठहराया है.
अग्रवाल ने बताया कि मृतक संतोष के भाई कृष्ण कुमार की शिकायत के आधार पर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी के खिलाफ धारा 306,34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस के अनुसार संतोष कौशिक बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के रमतला गांव का निवासी था और पिछले चार सालों से मरवाही सदन में घरेलू कार्य कर रहा था. संतोष ने जोगी के घर में पार्किंग के पास पोर्च में फांसी लगाई थी.
घटना के समय एक होमगार्ड का जवान सहित कुल चार लोग बंगले में मौजूद थे. गुरूवार को दोपहर संतोष के गृहग्राम के पास सेंदरी क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर उसके परिजनों और ग्रामीणों ने चक्का जाम किया था. ग्रामीण, मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और खुदकुशी के लिए जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
इधर अजीत जोगी के बेटे अमित ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध कहा है. जोगी ने एक बयान जारी कर कहा है कि पीड़ित परिवार के साथ उनकी पूरी सहानुभूति है. जोगी परिवार का इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से कोई लेना-देना नहीं है.
उन्होंने कहा है कि राजनीतिक प्रतिशोध से सत्ताधारी दल के इशारे पर देर रात उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, इसलिए वह इस मामले की न्यायिक, मजिस्ट्रेट और सीबीआई से जांच की मांग करते हैं. जोगी ने कहा है कि उनके लिए सभी न्यायिक विकल्प खुले हुए हैं.
यह भी पढ़ें: ‘अर्थव्यवस्था पर वित्त मंत्री विपक्ष के सुझाव नहीं लेना चाहती’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)