ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुग्राम में जमीन खरीद मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ FIR

रॉबर्ट वाड्रा के साथ भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ राज्य में जमीन खरीद के एक मामले में एक और एफआईआर दर्ज कराई गई है. गुरुग्राम के खेड़की दौला में जमीन खरीद मामले में यह एफआईआर दर्ज कराई गई है.

रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ और ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर आईपीसी की धारा- 420 (धोखाधड़ी) 120B (आपराधिक साजिश) 467 (फर्जीवाड़ा) 468 और 471 के तहत दर्ज कराई गई है. इसके अलावा भ्रष्टाचार निरोधक कानून 1988 की धारा 13 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्काईलाइट हॉस्पेटिलिटी ने यह जमीन खरीदी थी. इस मामले में इनकम टैक्स विभाग ने उन्हें 42 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा था. आरोप था कि हुड्डा के कार्यकाल में वॉड्रा की यह जमीन नियमों की अनदेखी कर बेची गई.

वाड्रा ने इस मामले को पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. लेकिन दोनों जगह उनकी अपील खारिज हो गई थी. कहा जा रहा है कि स्काईलाइट कंपनी में वाड्रा की हिस्सेदारी है. हालांकि वाड्रा ने इससे इनकार किया था.

इलेक्शन टाइम में असली मुद्दों से भटकाने की कोशिश: रॉबर्ट वाड्रा

इस मामले पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है, ‘चुनाव का मौसम है, तेल की कीमतें बढ़ रही हैं. इसलिए लोगों का असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मेरे पुराने मामले उछाले जा रहे हैं. इसमें कुछ भी नया नहीं है.’

राजनीतिक बदला लेने का आरोप

हरियाणा में जमीन खरीद का यह मामला बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया था. बीजेपी इस मामले लेकर सोनिया और राहुल को घेरती रही है. हालांकि अभी तक वाड्रा के खिलाफ केंद्र सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया था. लेकिन अब चुनाव नजदीक आते देख इस मामले के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. कांग्रेस कह रही है कि बीजेपी गांधी परिवार के खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रही है.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में NCP को चाहिए आधी सीटें,कांग्रेस ने कहा कमेटी तय करे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×