ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम-बिहार में बाढ़ का कहर जारी, 150 से ज्यादा लोगों की मौत

असम और बिहार में बाढ़ की वजह से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते बाढ़ का कहर जारी है. पूर्वोत्तर भारत और बिहार में बाढ़ और बारिश के चलते हुई घटनाओं से मरने वालों की संख्या 150 के आंकड़े को पार कर गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हालांकि, संबंधित अधिकारियों ने बताया है कि असम में अब बाढ़ का पानी घट रहा है. वहां बाढ़ से प्रभावित जिलों की संख्या घटकर 24 हो गई है. मगर 20 जुलाई को 12 और लोगों की मौत के बाद असम में मृतकों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है.

असम में बाढ़ से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. बक्सा, होजई और माजुली जिलों से बाढ़ का पानी अब धीरे-धीरे घट रहा है, लेकिन 1.51 लाख हेक्टेयर फसल अब भी बाढ़ के पानी में डूबी हुई है और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का बड़ा हिस्सा भी बाढ़ की चपेट में है.

असम और बिहार में बाढ़ की वजह से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है
असम में बाढ़ के चलते भारी नुकसान हुआ है
(फोटो: पीटीआई) 

असम के 3,024 गांवों में 44,08,142 लोग बाढ़ की चपेट में हैं. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बाढ़ की वजह से 13 जुलाई से अब तक 129 पशु मारे गए हैं. कई बाढ़ प्रभावित लोगों ने राज्य के वित्त मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा से कहा है कि उन्हें राहत केंद्रों में न तो पर्याप्त राहत सामग्री दी जा रही है और न ही रहने की सुविधा है.

0

बिहार में बाढ़ से अब तक 97 लोगों की मौत

बिहार में बाढ़ की वजह से 5 और लोगों की मौत होने के बाद अब कुल आंकड़ा बढ़कर 97 हो गया है. राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने यह जानकारी दी है. मधुबनी जिले से 4 लोगों और दरभंगा से एक व्यक्ति के मरने की सूचना है, जिससे मधुबनी में हताहतों की संख्या अब 18 और दरभंगा में 10 हो गई है.

असम और बिहार में बाढ़ की वजह से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है
सीतामढ़ी: बच्चे को लेकर बाढ़ के पानी से गुजरता एक शख्स
(फोटो: पीटीआई) 

आपदा प्रबंधन विभाग ने एक रिपोर्ट में कहा है कि सीतामढ़ी में 27 लोगों के मरने की सूचना है और यह बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला बना हुआ है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राहत और पुनर्वास का जायजा लेने के लिए 20 जुलाई को सीतामढ़ी जिले का दौरा किया. बता दें कि बिहार में कुल 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बारिश जनित घटनाओं में तमिलनाडु में भी 2 लोगों की मौत हुई है और 3 मछुआरों समेत 4 लोग लापता हैं. केरल में भी लगातार भारी बारिश जारी है. राज्य के कासरगोड जिले में कुडुले में 20 जुलाई तक 30 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. 

इसके अलावा पंजाब के 7 जिलों में कुछ जगहों पर निचले इलाकों में बारिश का पानी भर जाने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×