ADVERTISEMENTREMOVE AD

तस्वीरें: यूपी-बिहार की नदियों में उफान, बाढ़ से हजारों लोग हलकान

उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में नदियो का उफान लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते गंगा, यमुना और घाघरा समेत अनेक नदियां उफान पर हैं. बाढ़ से बड़े पैमाने पर आबादी और फसलें प्रभावित हुई हैं. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक गंगा नदी यूपी में अनेक जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. फाफामऊ (प्रयागराज) इलाहाबाद (प्रयागराज) मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर निकल गया है. यमुना नदी हमीरपुर, चिल्ला घाट (बांदा) और नैनी (प्रयागराज) में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं घाघरा नदी का जलस्तर तुर्तीपार (बलिया) में लाल निशान के ऊपर बना हुआ है.

वहीं बिहार के कुछ हिस्सों में गंगा समेत कई नदियो का उफान लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. राजधानी पटना के कुछ इलाकों में तो गंगा नदी खतरे के पास से बह रही है. पटना के निचले इलाकों और आसपास के क्षेत्रों में लोगों के घरों में पानी भर गया है. बक्सर, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर व भोजपुर सहित कई जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ के कारण लोग गांव छोड़कर ऊंचे स्थानों पर जाने लगे हैं. बागमती नदी डूबाधार और कटौंझा में खतरे के निशान को पार कर चुकी है, जबकि बूढ़ी गंडक खगड़िया में और कमला बलान नदी मधुबनी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में नदियो का उफान लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
प्रयागराज में राहत शिविर में बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को खाना परोसा जा रहा है. भारी बारिश ने गंगा नदी के जल स्तर को खतरे के स्तर से ऊपर उठा दिया है, जिससे घरों में पानी भर गया. हजारों लोगों को घर से पलायन करना पड़ा.  
(फोटो: PTI)
उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में नदियो का उफान लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
प्रयागराज में एक स्कूल के अंदर बने राहत शिविर में कैरम खेलते हुए बाढ़ प्रभावित ग्रामीण.   
(फोटो: PTI)
उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में नदियो का उफान लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
पटना में भारी मानसूनी बारिश के बाद बाढ़ के पानी से घिरी सड़क पर पैदल चलकर जाते हुए लोग  
(फोटो: PTI)
उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में नदियो का उफान लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
प्रयागराज में गंगा नदी में आयी बाढ़ ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है. गंगा नदी का जलस्तर खतरे के स्तर से ऊपर उठ गया है.  
(फोटो: PTI)
0
उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में नदियो का उफान लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
प्रयागराज में जितिया पर्व के मौके पर रविवार को गंगा नदी में बाढ़ प्रभावित तट पर स्नान करते हुए श्रद्धालु. 
(फोटो: PTI)
उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में नदियो का उफान लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
पटना में भारी बारिश के बाद गंगा नदी के तट पर बाढ़ वाले इलाके का नजारा  
(फोटो: PTI)
उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में नदियो का उफान लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
मिर्जापुर में मानसून की भारी बारिश के बाद लोग मिर्जापुर- प्रयागराज हाइवे को पार करते हुए.   
(फोटो: PTI)
उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में नदियो का उफान लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
प्रयागराज में दारागंज इलाका बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है.  
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में नदियो का उफान लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
महाराष्ट्र के सोलापुर में भारी बारिश के बाद बाढ़ वाले इलाके का नजारा.   
(फोटो: PTI)
उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में नदियो का उफान लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
पटना में बाढ़ ग्रसित गंगा नदी में एक भीड़ भरी नाव में सफर करते स्थानीय निवासी.   
(फोटो: PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×