ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोज की बुक लॉन्च में नहीं जाएंगे चिदंबरम, मनमोहन ने भी किया किनारा

कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने ‘कश्मीर की आजादी’ को लेकर दिया था बयान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज से उनकी ही पार्टी ने किनारा कर लिया है. कांग्रेस ने पहले कश्मीर को लेकर दिए गए सोज के बयान से किनारा किया और अब उनके बुक लॉन्च इवेंट से. सोज के 'कश्मीर की आजादी' वाले बयान को लेकर कांग्रेस को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. यही वजह है कि पार्टी ने सोज के बुक लॉन्च इवेंट से दूरी बना ली है.

पहले कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को इस बुक लॉन्च इवेंट में बतौर गेस्ट जाना था, लेकिन अब उन्होंने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है. इसके अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी इस कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवाद से बचने के लिए कार्यक्रम से किनारा

सैफुद्दीन सोज के बुक लॉन्च इवेंट में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को इनवाइट किया गया था. पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को भी इवेंट में आने का न्योता मिला था. हालांकि इस इवेंट का जो ऑफिशियल इनवाइट है उसमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह नाम नहीं है. दरअसल सोज के बयान को लेकर खड़े हुए विवाद को देखते हुए दोनों ही नेताओं ने इस कार्यक्रम से किनारा कर लिया है.

कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने ‘कश्मीर की आजादी’ को लेकर दिया था बयान

बता दें, सोमवार शाम को नई दिल्ली में सैफुद्दीन सोज की बुक लॉन्च होनी है. इस दौरान पैनल डिस्कशन भी होगा.

‘कश्मीर की आजादी’ को लेकर दिया था बयान

सैफुद्दीन सोज ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के उस बयान का समर्थन किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीरी आजादी चाहते हैं.

सोज ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कश्मीर के लोगों की पहली प्राथमिकता आजादी पाना है. सोज ने कहा, 'मौजूदा हालातों में कश्मीर की आजादी इससे जुड़े देशों के कारण संभव नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि लोग पाकिस्तान के साथ इसका विलय नहीं कराना चाहते हैं.'

कांग्रेस नेता सोज के इस बयान को लेकर बवाल मचा. बीजेपी के तमाम नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×