पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें फेफड़े में इंफेक्शन के बाद दिल्ली में सेना के आरआर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. पिछले कई दिनों से डॉक्टर्स लगातार उनकी रिकवरी की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सोमवार शाम उन्होंने आखिरी सांस ली. प्रणब मुखर्जी के निधन पर सात दिन के 31 अगस्त से 6 सितंबर के राजकीय शोक की घोषणा हुई है.
पूर्व राष्ट्रपति और एक सफल नेता के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने ट्वीट किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर कहा कि,
“पूरा भारत, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है. उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है. एक उत्कृष्ठ विद्वान, एक राजनीतिज्ञ के तौर पर उन्हें राजनीति के परे सराहा गया और समाज के हर वर्ग ने उन्हें प्यार दिया.”
प्रधानमंत्री मोदी ने उनके साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं और कई ट्वीट किए. जिसमें पीएम ने लिखा कि मुखर्जी ने देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने में भी काफी अहम योगदान दिए. साथ ही उन्होने बतौर राष्ट्रपति आम लोगों की पहुंच राष्ट्रपति भवन तक आसान कर दी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया और ट्विटर पर लिखा,
“भारी दुख के साथ देश को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर का पता चला. मैं देश के सभी लोगों के साथ उनकी इस श्रद्धा में शामिल हूं. शोक में डूबे परिवार और दोस्तों के लिए मैं संवेदना प्रकट करता हूं.”
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्विटर के जरिए पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर दुख जाहिर किया और कहा कि एक युग का अंत हो गया है.
गृहमंत्री अमित शाह ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा, पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन से काफी दुखी हूं. वो एक अनुभवी नेता थे, जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ भारत की सेवा की. प्रणब दा का प्रतिष्ठित करियर पूरे देश के लिए एक गर्व की बात है.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्विटर पर मुखर्जी के निधन को लेकर दुख जताया. उन्होंने प्रणब मुखर्जी के बेटे के ट्वीट पर लिखा कि, अभिजीत जी ये काफी दुखद खबर है. आप इस दुख की घड़ी में अकेले नहीं हैं. पूरा देश इस वक्त आपके साथ है
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख जताया.
इन सभी नेताओं के अलावा तमाम अन्य बड़े नेताओं ने प्रणब मुखर्जी के निधन को लेकर ट्वीट किया है और उन्हें याद किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)