पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी कोरोना पाॉजिटिव हैं. 84 साल के प्रणब ने खुद ट्वीट करके इस खबर की जानकारी दी है. प्रणब ने बताया है कि कोविड 19 पॉजिटिव आने के बाद वो अस्पताल में हैं, वहीं उन्होंने जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, उनसे अपील की है कि वो आइसोलेट हो जाएं और अपना कोरोना टेस्ट करवा लें.
इस बीच खबर है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल से रवाना हो चुके हैं.
बता दें कि देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं कई राजनीतिक हस्तियां भी इसकी चपेट में आ गई हैं. गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना से संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है.
कई राजनीतिक हस्तियां हुईं संक्रमित
गृहमंत्री अमित शाह ने 2 अगस्त को ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए बताया था कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. डॉक्टरों की सलाह पर वो अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि उनकी सेहत ठीक है, लेकिन एहतियात के तौर पर वो अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं हालांकि वो अब कोरोना मुक्त हो चुके हैं.
भारत में कोरोना वायरस केस 22 लाख के पार हो गए हैं और 44 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो 62,064 नए केस सामने आए हैं और 1007 लोगों की मौत हुई है.
वैसे भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मामलों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई है. संक्रमण अभी भी 10 राज्यों में केंद्रित है, जिसकी कोरोना वायरस के नए मामलों में 80% से ज्यादा की हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें- अमित शाह से अमिताभ, शिवराज तक- कोरोना की चपेट में आईं ये हस्तियां
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)