ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी,उत्तराखंड के पूर्व सीएम ND तिवारी की हालत नाजुक

तिवारी को दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल की ICU में 26 अक्टूरबर को भर्ती कराया गया था.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. ये जानकारी दिल्ली के साकेत के मैक्स अस्पताल ने दी है. 92 साल के तिवारी बुखार और निमोनिया से जूझ रहे हैं.

तिवारी को दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल की ICU में 26 अक्टूबर को भर्ती कराया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉक्टर ने बताया, रविवार को उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था और सेहत बिगड़ गई थी. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की एक टीम चौबीसों घंटे आईसीयू में उनकी हालत पर नजर रख रही है. सितंबर में तिवारी को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसकी वजह से उनकी हालत नाजुक हो गई.

बता दें कि नारायण दत्त तिवारी साल 1976 में पहली यूपी के सीएम बनें, वो तीन बार प्रदेश के सीएम रह चुके हैं. साल 2002 में उत्तराखंड के तीसरे सीएम बनें.

इसके अलावा वो आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं, लेकिन उस दौरान विवादों में आने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. अपने राजनीतिक करियर के दौरान उन्होंने बतौर केंद्रीय मंत्री कई विभागों में काम किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×