पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharjee) ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार द्वारा उन्हें दिए गए पद्म भूषण को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. पीटीआई के मुताबिक उन्होंने एक बयान में कहा, "मैं पद्म भूषण पुरस्कार के बारे में कुछ नहीं जानता, किसी ने मुझे इसके बारे में नहीं बताया. अगर मुझे पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है तो मैं इसे अस्वीकार करता हूं"
बुद्धदेब भट्टाचार्य 2002 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री थे. साथ ही वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पोलित ब्यूरो के पूर्व सदस्य भी रह चुके हैं.
मालूम हो कि इस साल देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्म भूषण प्राप्त करने वाले अन्य उल्लेखनीय राजनीतिक नेताओं में कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार, 25 जनवरी को पद्म पुरस्कारों की घोषणा की और देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों के लिए 128 प्रतिष्ठित हस्तियों को नामित किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)